Gonda Crime: नगर कोतवाली क्षेत्र
बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास दो दुकानदारों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। जहां सोमवार को इसी मनमुटाव के चलते दोनों दुकानदार के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। कहां सुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार यासीन पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है की ताबड़तोड़ कई चाकू मार दिये। गंभीर हालत में उसे परिजन अस्पताल लेकर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसका बेटा दानिश भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे मोहल्ला में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामूली सी बात में हुई हत्या से आसपास के लोग आवक है। पुलिस ने मृतक यासीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों से शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक बोले- पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह 10 बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तिवारी पुरवा में दो दुकानदारों के मध्य विवाद हुआ है। जिसमें मोहम्मद आमिर और उसके पुत्र सुल्तान द्वारा यासीन और उसके बेटे दानिश को चाकू मार कर घायल कर दिया है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर यासीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।