Gonda News: इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिन्ना तारी गांव के पास हुआ। रविवार की देर रात मालगाड़ी ट्रेन बलरामपुर से
गोंडा के लिए जा रही थी। तिन्ना तारी गांव के पास समपार फाटक संख्या 154(सी) से करीब 700 मीटर आगे रेलवे ट्रेक पर युवक और युवती अचानक ट्रेन के सामने आ गए। पलक झपकते ही दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर दी। इसके बाद घटना की सूचना इटियाथोक कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस व जीआरपी ने मौके का जायजा लिया। आसपास बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की हुई पहचान रिश्ते में चचेरे भाई-बहन
मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत बेनीपुर के मजरा गांव खिरौरा शहबाज के रहने वाले जैसराज (30) व निशा (20) के रूप में हुई हैं। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं।जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताइई ये बात
मृतक के पिता रामदेव ने बताया कि बेटा ट्रक ड्राइवर था। दो दिन पहले घर आया था। देर शाम को कब घर से निकला, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। मृतका के भाई ने बताया कि वह अपनी मां संगीता को गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहा है।