scriptगोरखपुर में जियो फाइबर कंपनी के कर्मचारियों के साथ दर्दनाक हादसा…गए थे केबल जोड़ने, मिली मौत | A tragic incident happened with the employees of Jio Fiber company in Gorakhpur… they had gone to connect the cables and died | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में जियो फाइबर कंपनी के कर्मचारियों के साथ दर्दनाक हादसा…गए थे केबल जोड़ने, मिली मौत

गोरखपुर में नाले के निर्माण के दौरान अंडर ग्राउंड केबल कट जाने से नेटवर्क बाधित हो गया। कंप्लेन दर्ज होने पर जियो फाइबर कंपनी के कर्मचारी ठीक करने पहुंचे थे। इसी समय दर्दनाक हादसा हो गया।

गोरखपुरFeb 24, 2025 / 04:40 pm

anoop shukla

रविवार की रात गोरखपुर में गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो के पास दो युवकों की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई, दोनों युवक जियो फाइबर टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत थे और वहां बहने वाले गोड धोइया नाले में केबल कट जाने के कारण कनेक्शन ठीक करने पहुंचे थे। इस नाले का सुंदरीकरण चल रहा है। इसी दौरान दोनों युवक मिट्टी गिरने के कारण उसमें दब गए।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, पार्किंग में सोते वक्त वाहन ने कुचला

केबल काटने गए कर्मचारियों पर गिरी मिट्टी, दो युवकों की दबकर मौत

मृत युवकों की पहचान बलिया जिले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय नीतीश कुमार गौड़ पुत्र केशव गौड़ और अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय खर्गी टोला महम्मद भारी निवासी 33 वर्षीय मनोराम यादव पुत्र राममूरत यादव के रूप में हुई। घटना के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां नीतीश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मनोराम यादव को सहकर्मी एम्स लेकर चले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब गुलरिहा पुलिस को सूचना मिली तो रात 12 बजे जाकर एम्स से शव लेकर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद भी जियो फाइबर कम्पनी का कोई जिम्मेदार वहां उपस्थित नहीं था।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में जियो फाइबर कंपनी के कर्मचारियों के साथ दर्दनाक हादसा…गए थे केबल जोड़ने, मिली मौत

ट्रेंडिंग वीडियो