सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस स्नान के दौरान एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें वे अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कसा तंज
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मालदीव दौरे से वापस लौटकर महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। हालांकि, उनके इस दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसा। जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि जहां पूरी दुनिया महाकुंभ का पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रही है, वहां सीएम सुक्खू को अब जाकर इसका ख्याल आया है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ अवसर था जो 144 वर्षों बाद आया था, लेकिन सीएम को इससे पहले मालदीव की यात्रा जरूरी लगी। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि अब शायद किसी ने उनका मार्गदर्शन किया होगा जिससे वे महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई नेता महाकुंभ से दूर रहे, जबकि कुछ ने आस्था, श्रद्धा या मजबूरी के नाम पर यहां डुबकी लगाई। जयराम ठाकुर ने अंत में कहा, “सीएम साहब देर से आए, लेकिन सही समय पर आए।”