scriptMaha Kumbh 2025: 63 करोड़ के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, ईशा अंबानी ने पति संग लगाई आस्था की डुबकी | Patrika News
प्रयागराज

Maha Kumbh 2025: 63 करोड़ के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, ईशा अंबानी ने पति संग लगाई आस्था की डुबकी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के 44वें दिन प्रयागराज के संगम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जमा हुई है, और इस दिन स्नान करने वालों की संख्या 63 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। कल 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का समापन करेंगे।

प्रयागराजFeb 25, 2025 / 06:02 pm

Prateek Pandey

mahakumbh evening image
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के इस विशेष दिन पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का उमड़ा हुआ सैलाब दिख रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

नो व्हीकल जोन घोषित हुआ मेला क्षेत्र

25 फरवरी तक शाम 4 बजे तक 63.36 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके थे। स्नान के लिए आने-जाने वाले सभी रास्तों पर भी भारी भीड़ नजर आ रही है। इस दिन को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। शाम 6 बजे से मेले के पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाई जा सके।
isha ambani at mahakumbh

ईशा अंबानी ने अपने पति संग लगाई डुबकी

इस दौरान कई प्रमुख हस्तियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल के साथ संगम में स्नान किया। इसके साथ ही पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर किया तीखा हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज को बदनाम करने की पूरी कोशिश की, और महाकुंभ के दौरान दुष्प्रचार फैलाया। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलवाया गया, जबकि कुछ लोग संसद में यह कहते रहे थे कि हजारों लोग मारे गए। योगी ने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ भाजपा को निशाना बनाते हुए भारत को बदनाम करना चाहते हैं।

Hindi News / Prayagraj / Maha Kumbh 2025: 63 करोड़ के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, ईशा अंबानी ने पति संग लगाई आस्था की डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो