प्रशासन ने की नजदीकी घाट पर ही स्नान करने की अपील
मेला प्रशासन के अनुसार सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मेला क्षेत्र में प्रवेश करते समय अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें। दक्षिण झूंसी से आने वाले श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे। वहीं उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करेंगे। इसके अलावा, परेड ग्राउंड से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाएंगे, जैसे कि भरद्वाज घाट, नागवासुकि घाट, मोरी घाट, काली घाट, रामघाट और हनुमान घाट। अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम घाट अरैल घाट पर स्नान करेंगे। मेला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी जरूरी सामग्री की आपूर्ति, जैसे दूध, सब्जी, दवाइयां, पेट्रोल, डीजल, एंबुलेंस और सरकारी कर्मचारियों के मूवमेंट में कोई रुकावट नहीं होगी। क्या कहते हैं डीआईजी वैभव कृष्ण
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और कमिश्नरेट पुलिस तथा रेलवे के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। मेला क्षेत्र और शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है और सभी सुरक्षा उपायों की पूरी तैयारी कर ली गई है। पांटून पुलों का संचालन भीड़ के दबाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सभी घाटों पर स्नान की समान महत्ता है इसलिए श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाट पर स्नान कर जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की सलाह दी गई है।