script25 साल बाद नेपाल राज परिवार का कोई सदस्य पहुंचा गोरखनाथ मंदिर, पूर्व नरेश किए पूजा अर्चना | Patrika News
गोरखपुर

25 साल बाद नेपाल राज परिवार का कोई सदस्य पहुंचा गोरखनाथ मंदिर, पूर्व नरेश किए पूजा अर्चना

शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में नेपाल के पूर्व नरेश अपनी पत्नी एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन, पूजन किए।

गोरखपुरFeb 01, 2025 / 10:46 am

anoop shukla

गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार की शाम काफी खास थी, आज पच्चीस साल बाद नेपाल राज परिवार का कोई सदस्य गुरु गोरखनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह अपनी पत्नी कोमल राजलक्ष्मी शाह के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नेपाल के पूर्व नरेश शाम 4 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी, परिवार के सदस्यों के अलावा लगभग 64 लोग और आए थे।

संबंधित खबरें

नेपाल के पूर्व नरेश गुरु गोरक्षनाथ का किए दर्शन पूजन

बता दें कि नेपाल के पूर्व नरेश गुरुवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। शुक्रवार को पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में गुरु गोरखनाथ का विधि विधान से दर्शन पूजन किया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले सन 2000 में नेपाल के तत्कालीन नरेश वीरेंद्र वीर विक्रम शाह देव गोरखनाथ मंदिर आए थे। यहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया था। 1 जून 2001 को उनकी हत्या के बाद यहां आने की परंपरा खत्म सी हो गई।

Hindi News / Gorakhpur / 25 साल बाद नेपाल राज परिवार का कोई सदस्य पहुंचा गोरखनाथ मंदिर, पूर्व नरेश किए पूजा अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो