सात साल पहले किया था लव मैरिज, अब दूसरी महिला से हुआ प्रेम
यह अजब मामला रामगढ़ताल थानाक्षेत्र का है। यहां रहने वाले नवनीत यादव ने रुस्तमपुर निवासी प्रियंका यादव से घर वालों की सहमति से 28 नवंबर 2017 को लव मैरिज किया था, पहले तो सब ठीक चला लेकिन धीरे धीरे क्लेश शुरू हो गया। अब पत्नी का आरोप है कि पहले ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और फिर पता चला कि पति का किसी दूसरे युवती से संबंध है। मामला रामगढ़ताल थाने पहुंचा और पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति नहर रोड निवासी नवनीत यादव उर्फ सन्नी, ससुर विरेंद्र यादव, सास मनोरमा, देवर विनीत उर्फ शुभम यादव, दोस्त शशि सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाने में आरोपी पहुंचा दूसरी प्रेमिका के साथ
पीड़िता प्रियंका यादव ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने महिला थाने में मध्यस्थता को बुलाया गया तो नवनीत अपनी प्रेमिका संग पहुंच गया और उसने कहा कि वह इसी के साथ रहेगा। इस पर पत्नी प्रियंका अवाक रह गई। उसने बताया कि जब से उसकी बेटी हुई है तब से नवनीत पूरी तरह बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।