scriptओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले…करहल और सीसामऊ जीतने पर क्यों नहीं भेंट किए कफ़न | Patrika News
गोरखपुर

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले…करहल और सीसामऊ जीतने पर क्यों नहीं भेंट किए कफ़न

दिल्ली और मिल्कीपुर विधानसभा में मिली भाजपा की जीत पर अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हताशा का परिणाम बताया है।

गोरखपुरFeb 09, 2025 / 07:46 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ कटाक्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि हारने के बाद बेतुकी बयानबाजी उनकी आदत बन चुकी है। विधानसभा उपचुनाव में जब करहल और सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी जीती तब अखिलेश यादव चुनाव आयोग को कफ़न भेंट नहीं किए। दोनों सीटों पर क्या चुनाव आयोग ने गड़बड़ी कर सपा को जिताया।
यह भी पढ़ें

मेडिकल कालेज में फिर जिंदा हुए दलाल, कमीशन के लालच में मरीजों को भेज रहे हैं निजी नर्सिंग होम

अखिलेश और अवधेश को पहले ही हार का था अंदेशा

रविवार को कुशीनगर जाने से पहले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और सपा सांसद अवधेश प्रसाद पहले ही हार मान चुके थे इसीलिए उनके बयान निराशाजनक आ रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद मिल्कीपुर में दो जनसभा की थी और जनता का मूड भाजपा के पक्ष में था।ओमप्रकाश राजभर ने कहा- केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से प्रभावित होकर लोग भाजपा और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दे रहे थे। जीत का सबसे बड़ा कारण यही है।

Hindi News / Gorakhpur / ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले…करहल और सीसामऊ जीतने पर क्यों नहीं भेंट किए कफ़न

ट्रेंडिंग वीडियो