पंप स्टार्ट कर टंकी में हवा भरते समय जोरदार विस्फोट, मैकेनिक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक खजनी थाना के पास स्थित कटघर तिराहे पर सलीम हुसैन की पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार की सुबह वह पंचर बना रहा था। इस दौरान वह पम्प स्टार्ट कर टंकी में हवा भर रहा था कि अचानक टंकी फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि सलीम के हाथों के चीथड़े उड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में सलीम को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अर्चना सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।