scriptपूर्वांचल के बड़े ज्वेलरी ग्रुप में कर्मचारी ने ही लगाया सेंध, चोरी का तरीका देख खुली रह जाएंगी आंखें…50 लाख से ज्यादे की हेराफेरी | An employee himself broke into a big jewellery group in Purvanchal, gave the method of theft and estimated that gold worth up to Rs 50 lakh was stolen… this is how the secret was revealed | Patrika News
गोरखपुर

पूर्वांचल के बड़े ज्वेलरी ग्रुप में कर्मचारी ने ही लगाया सेंध, चोरी का तरीका देख खुली रह जाएंगी आंखें…50 लाख से ज्यादे की हेराफेरी

गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र स्थित ऐशप्रा ज्वेलरी शोरूम में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। यह वारदात शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी ने ही किया है। आरोपी पर पचास लाख से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप लगा है।

गोरखपुरApr 24, 2025 / 10:01 pm

anoop shukla

पूर्वांचल का नामी गिरामी ज्वेलरी ग्रुप “ऐशप्रा” में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां गोल्ड धातु की बड़े शातिराना ढंग से चोरी यहां का कर्मचारी ही बहुत दिनों से कर रहा था। मामला तब खुला जब हिसाब में गड़बड़ी मिली। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया तो पूरा मामला खुल गया।फुटेज में कंपनी का ही एक कर्मचारी बड़ी चालाकी से सोने की डस्ट चुरा उसे गला कर नया सोना बना रहा था और फर्जी बिल बनवा कर पैसे भी वसूल रहा था। चोरी की यह घटना कंपनी की गोरखपुर के घंटाघर शोरूम पर हुई।
यह भी पढ़ें

यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, 30 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार

गोल्ड चोरी का हैरान करने वाला खुलासा, आरोपी कर्मचारी अपने सहयोगी के साथ फरार

“ऐशप्रा” ग्रुप के डायरेक्टर अनूप सर्राफ ने जब सोने के हिसाब-किताब में हल्का फर्क दिखा, पहले तो उन्होंने इसे ज्यादा ध्यान न दिया लेकिन जब लेकिन जब यह लगातार होता रहा तब इनके कान खड़े हो गए। इन्होंने पूरे शोरूम का जब सीसीटीवी खंगाला तब पता चला कि कुशीनगर निवासी कर्मचारी आकाश शाह, ग्राहकों द्वारा बेचे गए सोने को गलाने का काम करता था।उसने चालाकी से उसमें से निकलने वाली कतरन को इकट्ठा किया और उसे कंपनी के रिकॉर्ड में वापस नहीं किया।उसने उस डस्ट को इकट्ठा कर फिर से गला कर सोना बनाया और उसी कंपनी से फर्जी बिल कटवा कर पैसे भी वसूल लिए, अब तो यह भी आरोप है कि उसने इस सोने का कुछ हिस्सा बाहर बाजार में भी बेचा।

कंपनी के मैनेजर ने दी तहरीर

कंपनी के सहायक प्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजघाट थाने में शिकायत दी। मामले की भनक लगने के बाद आकाश शाह और उसका एक साथी फरार हो गए। गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / पूर्वांचल के बड़े ज्वेलरी ग्रुप में कर्मचारी ने ही लगाया सेंध, चोरी का तरीका देख खुली रह जाएंगी आंखें…50 लाख से ज्यादे की हेराफेरी

ट्रेंडिंग वीडियो