गोल्ड चोरी का हैरान करने वाला खुलासा, आरोपी कर्मचारी अपने सहयोगी के साथ फरार
“ऐशप्रा” ग्रुप के डायरेक्टर अनूप सर्राफ ने जब सोने के हिसाब-किताब में हल्का फर्क दिखा, पहले तो उन्होंने इसे ज्यादा ध्यान न दिया लेकिन जब लेकिन जब यह लगातार होता रहा तब इनके कान खड़े हो गए। इन्होंने पूरे शोरूम का जब सीसीटीवी खंगाला तब पता चला कि कुशीनगर निवासी कर्मचारी आकाश शाह, ग्राहकों द्वारा बेचे गए सोने को गलाने का काम करता था।उसने चालाकी से उसमें से निकलने वाली कतरन को इकट्ठा किया और उसे कंपनी के रिकॉर्ड में वापस नहीं किया।उसने उस डस्ट को इकट्ठा कर फिर से गला कर सोना बनाया और उसी कंपनी से फर्जी बिल कटवा कर पैसे भी वसूल लिए, अब तो यह भी आरोप है कि उसने इस सोने का कुछ हिस्सा बाहर बाजार में भी बेचा।
कंपनी के मैनेजर ने दी तहरीर
कंपनी के सहायक प्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजघाट थाने में शिकायत दी। मामले की भनक लगने के बाद आकाश शाह और उसका एक साथी फरार हो गए। गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।