प्रेमी युगल का अर्धनग्न शव बरामद, पास ही खड़ी थी स्कूटी
गोरखपुर-सोनौली मार्ग के किनारे चिउटहा पुल के पास एक युवक व युवती की लाश मिली। जिसमें पहले यवक की लाश पड़ी थी, शरीर पर ऊपर कोई कपड़ा नहीं था , नीचे पेंट पहने था। वहीं कुछ दूरी पर लड़की का शव पड़ा था लड़की शर्ट पहने हुई थी। चेहरे पर मास्क था। बगल में दुपट्टा पड़ा था। पास में ही उसका हैंड बैग भी था। लड़की के लाश के बगल में ही सल्फास की शीशी पड़ी थी। लड़की के शरीर पर नीचे की ओर कपड़े नहीं थे। बगल में ही एक स्कूटी खड़ी थी। उसकी चाबी भी वहीं मिली है। स्कूटी के नंबर की जांच पर स्कूटी अयोध्या के रामनगर कालोनी निवासी गिरधारी लाल शर्मा की है।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक लड़का व एक लड़की की अर्धनग्न लाश मिली है। उनके शव के पास से सल्फास की सीसी व पानी की बोतल भी मिली है।एक स्कूटी भी मौके से बरामद हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उनकी पहचान हो चुकी है और घर वालों की सूचना दे दी जा चुकी है।