scriptगोरखपुर में प्रेमी जोड़े की अर्धनग्न लाश मिली, दो दिन से थे घर से फरार… आत्महत्या के बाद शरीर से कैसे गायब हुए कपड़े | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में प्रेमी जोड़े की अर्धनग्न लाश मिली, दो दिन से थे घर से फरार… आत्महत्या के बाद शरीर से कैसे गायब हुए कपड़े

गोरखपुर में प्रेमी युगल के अर्धनग्न शव मिले हैं। चिलुआताल इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों कैम्पियरगंज इलाके के रहने वाले हैं। युवक विश्वनाथ बजहा गांव का है तो वहीं युवती नीतू कुंजलगढ़ की रहने वाली है।

गोरखपुरApr 24, 2025 / 12:02 pm

anoop shukla

गोरखपुर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब चिलुआताल थानाक्षेत्र स्थित चिउटहा पुल के पास प्रेमी युवक का शव अर्धनग्न हाल में मिला। यह खबर जैसे ही आसपास के लोगों तक पहुंची वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस को युवती के शव के पास जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बजहां निवासी विश्वनाथ सिंह व इसी थाना क्षेत्र के नीतू के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक लड़का दो दिन से लड़की के साथ फरार था। घरवाले तलाश में जुटे थे।
यह भी पढ़ें

Pahalgam terror attack: मृतक परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रेमी युगल का अर्धनग्न शव बरामद, पास ही खड़ी थी स्कूटी

गोरखपुर-सोनौली मार्ग के किनारे चिउटहा पुल के पास एक युवक व युवती की लाश मिली। जिसमें पहले यवक की लाश पड़ी थी, शरीर पर ऊपर कोई कपड़ा नहीं था , नीचे पेंट पहने था। वहीं कुछ दूरी पर लड़की का शव पड़ा था लड़की शर्ट पहने हुई थी। चेहरे पर मास्क था। बगल में दुपट्‌टा पड़ा था। पास में ही उसका हैंड बैग भी था। लड़की के लाश के बगल में ही सल्फास की शीशी पड़ी थी। लड़की के शरीर पर नीचे की ओर कपड़े नहीं थे। बगल में ही एक स्कूटी खड़ी थी। उसकी चाबी भी वहीं मिली है।​​​​​​​ स्कूटी के नंबर की जांच पर स्कूटी अयोध्या के रामनगर कालोनी निवासी गिरधारी लाल शर्मा की है।​​​​​​​

SP नॉर्थ, गोरखपुर

SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक लड़का व एक लड़की की अर्धनग्न लाश मिली है। उनके शव के पास से सल्फास की सीसी व पानी की बोतल भी मिली है।एक स्कूटी भी मौके से बरामद हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उनकी पहचान हो चुकी है और घर वालों की सूचना दे दी जा चुकी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में प्रेमी जोड़े की अर्धनग्न लाश मिली, दो दिन से थे घर से फरार… आत्महत्या के बाद शरीर से कैसे गायब हुए कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो