सुबह उठ कर भाई पर किया हमला
सुबह उठकर आरोपी पति ने अपने बड़े भाई पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।घर वालों ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
युवक की शादी महराजगंज जिले में हुई थी
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर नंबर दो के टोला हीरागंज निवासी सतीश चौहान अपने पिता रामऔतार और भाई आतिश के परिवार के साथ रहता है। उसका भाई आतिश ऊपर की मंजिल में अपनी पत्नी के साथ रहता है। जबकि वह स्वयं मां-पिता के साथ नीचे के फ्लोर में रहता है। उसकी शादी महराजगंज जिले के पिपरिहा निवासी सरोज से हुई थी। 21 अप्रैल को ही दूल्हे ने विदा कराकर ससुराल लाया था।
नई बहू ने घर में पहली बार बनाया था खास
बुधवार को घर में नई बहू सरोज के रसोई में प्रवेश की रश्म भी हुई थी। बहू के हाथ का बना खाना सभी ने खाया था। काफी हंसी-खुशी के माहौल में सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात में सतीश ने ही उसने किसी समय अपनी पत्नी सरोज की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह रात भर शव के साथ ही सोता रहा।
गंभीर हालत में भाई अस्पताल में भर्ती
सुबह जब बड़े भाई की पत्नी कमरे से निकलकर बाहर गई तो वह कमरे में घुस गया। यहां पर उसने अपने बड़े भाई आतिश चौहान पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शोर आवाज सुनकर घर के लोग पहुंचे तो आरोपी सतीश भाग निकला। गंभीर रूप से घायल आतिश को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां पर आतिश की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सतीश के कमरे में पड़ी थी पत्नी की अर्धनग्न लाश
घर में इतना सब होने के बाद भी जब सतीश की पत्नी सरोज नहीं पहुंची। तो घर वाले नीचे उसके कमरे में गए तो वह अर्धनग्न हालत में बेड पर मरी पड़ी मिली। घर वालों की सूचना के बाद सतीश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसने अवैध संबंध के चलते हत्या करने की बात कही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गुलरिहा थाना क्षेत्र में पति ने रात में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह उठकर बड़े भाई पर धारदार हथियार से वार किया है। उनकी हालत गंभीर है।