scriptगोरखपुर में यात्री कर अधिकारी को कुचलने का प्रयास, ओवरलोड ट्रकों की कर रहे थे चेकिंग | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में यात्री कर अधिकारी को कुचलने का प्रयास, ओवरलोड ट्रकों की कर रहे थे चेकिंग

गोरखपुर में दबंग खनन माफियाओं ने ओवर लोडेड ट्रक की चेकिंग कर रहे अधिकारी को जान से मारने की कोशिश की है। अधिकारी की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

गोरखपुरFeb 08, 2025 / 10:45 am

anoop shukla

गोरखपुर में गुरुवार की रात गगहा थाने क्षेत्र में बड़हलगंज मार्ग पर ओवरलोड ट्रक से यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनन्द को कुचलने का प्रयास किया गया, इस दौरान उनके साथ ड्यूटी पर मौजूद सिपाही भी बाल बाल बच गया। यात्रीकर अधिकारी की तहरीर पर जान से मारने की को​शिश, सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सोनभद्र निवासी आरिफ पुत्र अलाऊद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर सांसद रविकिशन ने की कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग,खोलेगा रोजगार के द्वार

चेकिंग के दौरान CO के नाम पर दी गई धमकी, ट्रक को ले जाने से रोका

पुलिस को दी गई तहरीर में यात्रीकर अधिकारी ने बताया है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे वह गगहा-बड़हलगंज सड़क पर राउतपार मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मिट्‌टी लदी ओवरलोड ट्रक को रोक दिया गया। चालक को गाड़ी थाने ले जाने को कहा लेकिन आरिफ ने मना कर दिया। इसके बाद उसने फोन कर कई अन्य लोगों को भी बुला लिया। इन लोगों ने फोन पर जिस व्यक्ति से बात कराई वह खुद को प्रयागराज का CO विकास कुमार नायक बता रहा था, गाड़ी थाने न ले जाने की धमकी भी दिया। इस दौरान दबंगों ने अधिकारी को थप्पड़ भी मारे और भाग चले। बाद में ओवरलोड ट्रक को थाने लाया गया।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में यात्री कर अधिकारी को कुचलने का प्रयास, ओवरलोड ट्रकों की कर रहे थे चेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो