scriptGorakhpur New Bridge: गोरखपुर में बनने वाला है 15.57 करोड़ रुपये की लागत से 112 मीटर लंबा पुल | 112 meter long bridge worth ₹15.57 crore to built in gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur New Bridge: गोरखपुर में बनने वाला है 15.57 करोड़ रुपये की लागत से 112 मीटर लंबा पुल

पैडलेगंज-नौकायन मार्ग से तारामंडल क्षेत्र जाने वाले लोगों को अब नौकायन होकर नहीं जाना होगा। उन्हें एक नया वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। करोड़ों रुपये की लागत से 112 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा।

गोरखपुरMar 27, 2025 / 03:13 pm

Krishna Rai

पैडलेगंज-नौकायन मार्ग से तारामंडल क्षेत्र जाने वाली बड़ी संख्या में लोगों को अब नौकायन से होकर नहीं जाना होगा। उन्हें जल्द ही एक और वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। नौकायन क्षेत्र में ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे स्थित वाटर बाडी से वसुंधरा एन्क्लेव तक प्रस्तावित पुल को शासन ने वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

करोड़ों की लागत से बनने वाला है पुल

15.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 112 मीटर लंबा पुल, इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन ने 7.78 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। गोरखपुर विकास प्राधिकरण इस पुल के निर्माण की तैयारी 2022 से कर रहा है। 

वाटर बाडी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा

गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे से वसुंधरा एन्क्लेव को जोड़ने के लिए वाटर बाडी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण से जीएसटी कार्यालय होते हुए देवरिया बाईपास रोड तक पहुंचने का एक नया और सुविधाजनक रास्ता मिलेगा। इसके अलावा, जिन्हें बुद्ध विहार पार्ट बी, पार्ट ए, सिद्धार्थनगर, आजाद नगर पूर्वी जैसी कालोनियों की ओर जाना है, उनके लिए यात्रा और भी आसान हो जाएगी।

गोरखपुर-अयोध्या हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर जारी

गोरखपुर-अयोध्या हाईवे के निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। 13 साल पुरानी इस सड़क में बरसात के दौरान समस्याएं बढ़ रही थीं। अब, इस सड़क के निर्माण से गोरखपुर से अयोध्या तक यात्रा और भी आसान हो जाएगी। कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा, और इसमें सड़क सुरक्षा के उपाय भी शामिल होंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur New Bridge: गोरखपुर में बनने वाला है 15.57 करोड़ रुपये की लागत से 112 मीटर लंबा पुल

ट्रेंडिंग वीडियो