scriptगोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे…एक की मौत, दो घायल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे…एक की मौत, दो घायल

बुधवार को गोरखपुर के चौरी चौरा में बरात आयी थी, विवाह में दूल्हे के घरवाले डाल के साथ गहना लाना भूल गए थे। इस बीच तीन युवकों को दूल्हें की गाड़ी से गहना लाने के लिए मेंहदावल स्थित घर भेजा गया। तड़के वापस आते समय इंजीयरिंग कालेज के सामने गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

गोरखपुरFeb 13, 2025 / 03:23 pm

anoop shukla

गोरखपुर में गुरुवार भोर साढ़े तीन बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।कैंट पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराने के साथ ही दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी ऑटो पीछे से ट्रक में घुसी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से भिड़ी, एक की मौत

जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर के मेहदावल थाना क्षेत्र स्थित सांडेकला गांव से बुधवार को बारात चौरीचौरा आई थी, इस बीच गहने घर भूल जाने के कारण उन्हें लेने रात में ही मेंहदावल गए थे। गहने लेकर वे बारात में लौट रहे थे कि MMMTU के पास बने ब्रेकर से उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सांडेकला गांव के रहने वाले उमेश यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गांव के रहने वाले आनंद गुप्ता और नितेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया लोग दौड़े भागे एम्स गोरखपुर पहुंच गए। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की ज्यों ही सूचना मिली कैंट पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाई।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे…एक की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो