scriptनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा ? | New Delhi Railway Station Stampede Updates: CM Yogi expressed grief over the accident at New Delhi Railway Station | Patrika News
लखनऊ

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा ?

CM Yogi Statement on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने क्या कहा आइए बताते हैं। 

लखनऊFeb 16, 2025 / 09:16 am

Nishant Kumar

Stampede
Uttar Pradesh CM Statement on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज आने वाली ट्रेन के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दुख जताया है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। 

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

सीएम योगी ने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
यह भी पढ़ें

कुली ने बताई प्रायजराज के महाकुंभ आने वाली ट्रेन के लिए हुई भगदड़ की दर्दनाक कहानी 

क्या है मामला ? 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा ?

ट्रेंडिंग वीडियो