scriptमहाकुंभ में थमने का नाम नहीं ले रहा श्रद्धालुओं का कारवां, ममता ने जताई चिंता, जूही चावला ने किया धन्यवाद  | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में थमने का नाम नहीं ले रहा श्रद्धालुओं का कारवां, ममता ने जताई चिंता, जूही चावला ने किया धन्यवाद 

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई तो अभिनेत्री जूही चावला ने सीएम योगी का धन्यवाद किया। 

प्रयागराजFeb 18, 2025 / 06:46 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh
महाकुंभ के 37वें दिन भी श्रद्धालुओं का संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को करीब 1.35 करोड़ भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई। अब कुल संख्या 54.31 करोड़ तक पहुंच गई है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

रेलवे ने चलाई हैं स्पेशल ट्रेनें

 रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलायी हैं, वहीं हवाई यात्रा के शौकिनों के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई दर्शन की सुविधा भी शुरू कर दी है। 

ममता बनर्जी ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चिंता व्यक्त की और इसे ‘मृत्यु कुंभ’ बताया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम गरीब श्रद्धालुओं को इससे वंचित रखा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महाकुंभ में मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया। बीजेपी विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, इसलिए जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन का बहिष्कार करते हैं। 

जूही चावला ने प्रशाशन को दिया धन्यवाद

महाकुंभ में भाग लेने वाली अभिनेत्री जूही चावला ने इस अनुभव को अपने जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह बताया। उन्होंने कहा कि इतने लोग और इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे थे, यह दृश्य अद्भुत था। उन्होंने प्रशासन और व्यवस्था बनाने वालों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की है।

सुरक्षा को लेकर है चिंता

उत्तर प्रदेश में हो रहे महाकुंभ का आयोजन देश-विदेश से श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव बन चुका है। जहां एक ओर यह आस्था का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर चिंताएं भी सामने आ रही हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में थमने का नाम नहीं ले रहा श्रद्धालुओं का कारवां, ममता ने जताई चिंता, जूही चावला ने किया धन्यवाद 

ट्रेंडिंग वीडियो