scriptस्पाइसजेट विमान में दिक्कत से चार घंटे तक फंसे रहे गोरखपुर एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री, एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी | Patrika News
गोरखपुर

स्पाइसजेट विमान में दिक्कत से चार घंटे तक फंसे रहे गोरखपुर एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री, एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ गई। विमान को हटाने के लिए टो-मशीन न होने के कारण विमान 3 घंटे तक एप्रेन पर खड़ा रहा। इस वजह से अन्य विमानों की आवाजाही ठप हो गई।

गोरखपुरMar 10, 2025 / 11:16 am

anoop shukla

रविवार को दिल्ली से गोरखपुर पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ जाने से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले छह विमानों के लगभग एक हजार यात्री तीन घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट में ही फंसे रहे। इस कारण इन्हीं विमानों से वापस दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जाने वाले करीब 11 सौ यात्रियों का चेकइन एरिया में घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं दिल्ली जाने वाले स्पाइस जेट के 200 यात्रियों को मजबूरन लौटना पड़ा। इस दौरान करीब चार घंटे तक विमानों का संचलन बुरी तरह से प्रभावित रहा। यात्रियों ने जमकर हंगामा करते हुए एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शाम सात बजे के बाद एक-एक कर लैंड हुईं फ्लाइट में से अकासा को छोड़कर बाकी रात आठ बजे के बाद गोरखपुर से उड़ानें भर सकीं।
यह भी पढ़ें

Railway Special Train: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 29 होली स्पेशल ट्रेनों का प्लेटफार्म निर्धारित

उड़ने के दौरान स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आने वाली स्पाइज जेट का विमान एसजी 139 करीब अपराह्न 2 बजे गोरखपुर लैंड तो कर गया लेकिन ढाई बजे जब उड़ने को तैयार हुआ तो अचानक उसमें कोई खराबी आ गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब सिस्टम ठीक नहीं हुआ तब कंपनी ने स्पाइस जेट से जहाज हटाने के लिए मदद मांगी। इसकी मंजूरी मिलने में करीब तीन घंटे लग गए, लेकिन खराबी दूर न होने से उसे निरस्त करना पड़ा। इस वजह से दिल्ली जाने वाले 200 यात्रियों को मजबूरन एयरपोर्ट से लौटना पड़ा।

इंडिगो, अकासा, एलायंस एयर की छह फ्लाइटों में फंसे रहे यात्री

इस बीच इंडिगो, अकासा, एलायंस एयर की दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता की छह फ्लाइट एक-एक कर लैंड कर गईं लेकिन स्पाइस जेट का विमान न हटने से लैंड करने वाले विमानों के कोलकाता और दिल्ली से आने वाले लगभग हजार यात्री तीन घंटे तक फ्लाइट में ही फंसे रहे। उनके विमान रनवे और टैक्सी वे एरिया में जहां-तहां खड़े रहे। इनमें से बेंगलुरु से आकर 6 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली अकासा की फ्लाइट के यात्री रात 10 बजे के बाद तक विमान में ही फंसे रहे। इतने ही यात्री चेकइन एरिया में प्रतीक्षारत रहे। इसे लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

एयरपोर्ट निदेशक

एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर ने बताया कि स्पाइस जेट की एसजी 139 विमान में तकनीकी खराबी आ जाने से वह टेकऑफ नहीं कर पा रहा था। उसके पीछे एक-एक कर छह विमान लैंड कर गए। चूंकि विमान एप्रेन एरिया में नहीं पहुंच सके थे, इसलिए मजबूरन यात्रियों को फ्लाइट और चेकइन एरिया में इंतजार करना पड़ा।

Hindi News / Gorakhpur / स्पाइसजेट विमान में दिक्कत से चार घंटे तक फंसे रहे गोरखपुर एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री, एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो