दूसरी बार जनार्दन तिवारी बने जिलाध्यक्ष
जनार्दन तिवारी को बीजेपी ने दूसरी बार जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है।वर्तमान में क्षेत्रीय मंत्री के पद पर कार्य कर रहे जनार्दन युधिष्ठिर सिंह से कार्यभार ग्रहण करेंगे। जिलाध्यक्ष पद के लिए युधिष्ठिर सिंह ने भी पर्चा भरा था, लेकिन लगातार दो बार अध्यक्ष पद पर रहने की चलते वह लड़ाई से बाहर हो गए।
गोरखपुर पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी को BJP ने दोबारा नए जिला अध्यक्ष के रूप में चुना
पार्टी के आधार को मजबूत बनाएंगे
जनार्दन तिवारी ने कहा मैं पार्टी के नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर से विश्वास किया है। मैं गोरखपुर जिले के लोगों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और पार्टी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा और पार्टी के आधार को मजबूत बनाएंगे।जनार्दन तिवारी को इस पद पर फिर से नियुक्त करने पर, गोरखपुर के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
महानगर अध्यक्ष बने देवेश श्रीवास्तव
बीजेपी के महानगर महामंत्री देवेश श्रीवास्तव अब महानगर अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। वह अपना नया कार्यभार वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता से ग्रहण करेंगे। राजेश गुप्ता ने लगातार तीसरी बार महानगर अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा था। लगातार दो बार से अधिक बार अध्यक्ष न बनाये जाने के पार्टी के नियम के चलते उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया।