scriptरंग लाया सहजनवां विधायक का प्रयास…नहीं होगा मल्हीपुर में जमीन का अधिग्रहण, CM ने दिया आश्वासन | Patrika News
गोरखपुर

रंग लाया सहजनवां विधायक का प्रयास…नहीं होगा मल्हीपुर में जमीन का अधिग्रहण, CM ने दिया आश्वासन

GIDA द्वारा सहजनवां क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के अधिग्रहण के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलित हैं। अलग-अलग अधिकारियों के यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बात रखी है। जब कहीं आश्वासन नहीं मिला तब सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर व्यथा बताए।

गोरखपुरMar 16, 2025 / 08:52 am

anoop shukla

गोरखनाथ मंदिर में शनिवार को सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में मल्हीपुर गांव के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर GIDA द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के मामले को बताए, और सीएम से इससे मुक्ति की गुहार लगाई। किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मल्हीपुर की जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

UP weather alert: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, चलेगी धूल भरी आंधी

अधिग्रहण से खत्म हो जाएगा मल्हीपुर गांव का अस्तित्व

मल्हीपुर के लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गई है कि अधिग्रहण में ज्यादातर जमीन चली जाएगी। इसके साथ ही सैकड़ों मकान, विद्यालय आदि भी टूट जाएंगे। जिसका असर होगा कि मल्हीपुर गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले भी 3 बार मल्हीपुर में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अब उतनी ही जमीन बची है, जिससे गांव का अस्तित्व बचा रहेगा। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से बताया कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिग्रहण न होने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Gorakhpur / रंग लाया सहजनवां विधायक का प्रयास…नहीं होगा मल्हीपुर में जमीन का अधिग्रहण, CM ने दिया आश्वासन

ट्रेंडिंग वीडियो