scriptगोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ, CM बोले…महाकुंभ में मीडिया ने दिखाई पॉजिटिव और निगेटिव भूमिका | The newly elected members of Gorakhpur Journalists Press Club were administered oath, they said…media showed positive and negative role in Maha Kumbh | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ, CM बोले…महाकुंभ में मीडिया ने दिखाई पॉजिटिव और निगेटिव भूमिका

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों अध्यक्ष रितेश मिश्रा,उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी,मंत्री पंकज श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष प्रिंस पाण्डेय,संयुक्त मंत्री अंगद प्रजापति,पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पांडे,विवेक कुमार को प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूदगी में महापौर डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।

गोरखपुरMar 16, 2025 / 04:12 pm

anoop shukla

रविवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब की नई कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ दिलाई। गोरखपुर क्लब में योगी ने पत्रकारों को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें

यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानें आपके जिले में किसको मिली कमान?

अलग-अलग मीडिया के अपने अलग-अलग समर्थक

योगी ने कहा आज के दौर में किसी भी मीडिया की भूमिका कम नहीं हुई है। इलेक्ट्रानिक दौर में भले ही विजुअल मीडिया का क्रेज बढ़ा है लेकिन प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी कायम है, बस प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। एक बात और देखने में आ रही है कि हर मीडिया के अपने समर्थक हैं। न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया सबका अपना एक अलग वर्ग है। इसी से समाज दक्षिणपंथी, वामपंथ में विभाजित हो गया है। ऐसे में मीडिया हाउसों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे टकराव की पत्रकारिता न करें।
यह भी पढ़ें

भाजपा में बड़े बदलाव के संकेत, जिला और महानगर अध्यक्षों की घोषणा आज, सियासी भूचाल संभव

महाकुंभ में भी दिखी मीडिया की पॉजिटिव और निगेटिव भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में मीडिया का एक बड़ा वर्ग था जो सच दिखाते हुए पॉजिटिव स्टोरी कर रहा था। इसमें प्रयागराज में की गई सरकारी व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। वहीं एक मीडिया का ऐसा वर्ग भी था सरकार की हर व्यवस्था में चौबीस घंटे केवल कमियां गिना रहा था। यह निगेटिवटी सरकार के लिए बहुत कारगर हो रही थी। सरकार इसे देखकर अपनी कमियों को दुरुस्त कर रही थी।

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को बधाई

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दिया। सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया चौथा स्तंभ है। दुनिया में जहां भी आधुनिक लोकतंत्र पनपा है, मीडिया की भूमिका समय के अनुरूप अलग-अलग रूपों में दिखी है। मीडिया का काम लोगों को जागरूक करना है। गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का केंद्र बिंदु है। इस केंद्र बिंदु में प्रेस क्लब में कैसी कार्यकारिणी होनी चाहिए। सामाजिक सरोकारों से उसका क्या संबंध होना चाहिए, इन सभी मुद्दों पर प्रेस क्लब निर्णय लेता है।मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीतेश मिश्र, उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पांडेय और विवेक कुमार को शपथ दिलाई।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ, CM बोले…महाकुंभ में मीडिया ने दिखाई पॉजिटिव और निगेटिव भूमिका

ट्रेंडिंग वीडियो