एयरपोर्ट पर बनेगा मेडिकल सेंटर, जल्द हो उद्घाटन
CMO डॉ. राजेश झा ने बताया कि डिप्टी सीएम के निर्देशों के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से समन्वय स्थापित किया गया। प्राधिकरण ने मेडिकल सेंटर के लिए एयरपोर्ट परिसर में उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया है। इस केंद्र पर पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात उपलब्ध रहेगा, जो सामान्य जांच और सामान्य बीमारियों के लिए दवाएं प्रदान करेगा। केंद्र का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. एनके द्विवेदी की देखरेख में होगा। CMO डॉ. झा ने बताया कि उन्होंने स्वयं सेंटर की तैयारियों का निरीक्षण किया है और जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, आगे जैसी जरूरत होगी उस आधार पर केंद्र को और अधिक आधुनिक किया जाएगा।
मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता पर तत्काल मिलेगी राहत
केंद्र में गोरखपुर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों और वहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। यह फर्स्ट एड सेंटर उन सभी यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा, जो हवाई मार्ग से गोरखपुर आते-जाते हैं और जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता पड़ सकती है। इस केंद्र की सुविधाएं उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगी। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर केंद्र का दौरा किया जाएगा। इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का विजिट भी होता रहेगा।