script“गोरखपुर छात्रनेता समागम समारोह” में आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया अनुरोध पत्र, जोर शोर से चल रही हैं तैयारियां | Patrika News
गोरखपुर

“गोरखपुर छात्रनेता समागम समारोह” में आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया अनुरोध पत्र, जोर शोर से चल रही हैं तैयारियां

छात्रसंघ से जुड़े कार्यक्रम को लेकर युवाओं नौजवानों और विद्यार्थियों में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है उससे यह स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तथा राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं और नौजवानों को संगठित करने का एक अभूतपूर्व अभियान होगा।

गोरखपुरJul 08, 2025 / 11:01 pm

anoop shukla

Up news, cm yogi, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने सीएम को मुख्य अतिथि के रूप में आगमन के लिए दिया अनुरोध पत्र

गोरखपुर में छात्रसंघ प्रतिनिधियों और आम छात्र नेताओं द्वारा प्रस्तावित ‘‘गोरखपुर छात्रनेता समागम समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को आमंत्रित किये जाने हेतु छात्रनेताओं, छात्रसंघ पदाधिकारियों और आम छात्रों द्वारा एक स्वर से आयोजन समिति से मांग की गयी थी।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजीव सिंह ने सीएम को दिया अनुरोध पत्र

जिसके क्रम में आयोजन समिति द्वारा उपर्युक्त समारोह के संरक्षक मण्डल के सदस्य और गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के माध्यम से एक अनुरोध पत्र मुख्यमन्त्री को मुख्यमन्त्री कार्यालय लखनऊ में मिलकर दिया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी स्वीकृति देने का अनुरोध किया गया।

सीएम ने प्रदान की अपनी सैद्धांतिक सहमति

संजीव कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह अवगत कराया कि उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में मुख्यमन्त्री द्वारा बहुत सकारात्मक चर्चा की गयी तथा आयोजन समिति की विस्तार से जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और इसे छात्रों नवजवानों और युवाओं का अप्रतिम एवं यादगार कार्यक्रम बनाये जाने के निर्देश दिये गये उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री ने सैद्धान्तिक रूप से अपनी सहमति भी प्रदान की है।

छात्रसंघ की उपलब्धियों का सीएम किए बखान

मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि छात्रसंघ से जुड़े हुए लोग और आम छात्रनेता महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के परिसर में राजनीति के मौलिक संस्कारों और सिद्धान्तों को आत्मसात करते हुए शिक्षा को उन्नत बनाये जाने हेतु लोकतांत्रिक तरीके से लगातार आन्दोलन करते हुए इतने दक्ष हो जाते है कि समाज में लोगों को जागृत करने वाले नेता के रूप में लोग उन्हें स्वीकार कर लेते है।छात्रसंघ से निकलकर राष्ट्र की राजनीति में अनेक विभूतियाँ आई है जिन्होंने राजनीति के क्षेत्र में एक मानक प्रस्तुत किया।

बोले डाॅ विनय सिंह जे.आर.एफ

कार्यक्रम के संयोजक डाॅ विनय सिंह जे.आर.एफ. ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई को सत्र 2012 से लेकर वर्तमान समय तक के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय छात्रनेताओं की बैठक बुलायी गयी है जिन्हें कार्यक्रम में विविध व्यवस्थाओं से सम्बन्धित कार्य दिये जाने है।इसके साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विविध महाविद्यालयों में छात्रनेताओं को संगठित करने और कार्यक्रम में सम्बन्ध में तैयार की गयी योजना से परिचित कराते हुए उन्हें कार्यक्रम की मुख्य धारा में जोड़ा जायेगा।

इन छात्र नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

इसकी जिम्मेदारी छात्रनेता जितेन्द्र सिंह सेंगर, अमर सिंह पासवान, कर्मवीर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, योगेश प्रताप सिंह, शिवशंकर गौड़, डाॅ अन्नु प्रसाद, राजीव यादव, अनिल दूबे, राजीव ऋषि तिवारी, पावन पाण्डेय, मयंक राय, यागेश्वर पाण्डेय, शशितेश सिंह कार्यक्रम के निमित सभी महाविद्यालयों में लगातार बैठके करायी जायेगी तथा वरिष्ठ छात्रनेताओं से प्रेस काॅनफ्रेस के आयोजन कराये जायेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / “गोरखपुर छात्रनेता समागम समारोह” में आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया अनुरोध पत्र, जोर शोर से चल रही हैं तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो