एक साथ सात शव पहुंचने से मचा कोहराम
शनिवार को हरदीचक गांव में जब एक साथ सात शव पहुंचे तो पूरे गांव में चीख पुकार से मातम पसर गया। यहां आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिए। इसी बीच एक अन्य घायल महिला सुभावती की भी मौत हो है। हादसे में हरदीचक निवासी अमर सिंह, नित्या, सुधा चौरसिया, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, श्यामसुंदर, पुष्पा देवी और सुबा बाजार निवासी इसरावती देवी की मौत हो है।
DM को बुलाने की मांग, भीड़ ने किया चक्का जाम
शनिवार भोर में तीन बजे के करीब सभी मृतकों के शव गांव में पहुंचते ही हाहाकार मंच गया। ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि जब तक डीएम मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।ग्रामीण महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों के लिए घोषित मुआवजे की तरह ही इन लोगों के परिवारीजनों को भी मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।