एम्स के प्रति विश्वास बढ़ाना मुख्य प्राथमिकता
ED ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत है कि एम्स गोरखपुर के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े क्योंकि यह एम्स पूर्वांचल, बिहार,नेपाल की करोड़ों की आबादी कवर करता है, इसके लिए हर व्यवस्था बेहतर की जाएगी। मेस, हॉस्टल, सुरक्षा सभी चीजों पर होमवर्क कर नई रूपरेखा तैयार की जाएगी जो एम्स की बेहतरी में मुख्य भूमिका निभाएगी। विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए भी पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। इमरजेंसी को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।
पांच साल एम्स नागपुर में निदेशक थीं
डॉ. विभा को 2018 में एम्स नागपुर का निदेशक बनाया गया था। नागपुर में 5 साल सेवाएं देने के बाद वह वर्ष 2023 में रिटायर हो गई थीं।एम्स नागपुर की निदेशक बनने से पहले वह वर्ष 2016 से 2018 तक लखनऊ सेना के मध्य कमान में तैनात रहीं। उन्होंने आर्मी मेडिकल कोर में करीब 40 वर्षों तक सेवाएं दी हैं, वह पैथोलॉजिस्ट भी हैं। डाॅ. विभा ने एमबीबीएस की पढ़ाई दिल्ली स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से की है।