7 साल की मासूम से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के हाथ-पैर टूटे, पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार
ग्वालियर के शिवपुरी का रौंगटे खड़े करने वाला मामला, 7 साल की मासूम से छेड़छाड़ करने वाले राह चलते शख्स को पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के डर से भागते समय हुआ हादसे का शिकार, आरोपी के टूट गए हाथ-पैर…
Seven Years Old Innocent Molestation Case Update: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राजा उर्फ दिलशाद खान.
7 Years Old Innocent Molestation Case Accused Arrested MP Police: शिवपुरी में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आज बुधवार 12 फरवरी की सुबह बांकडे मंदिर के पास से पकड़ा गया है। पुलिस का पीछा करने पर आरोपी पुलिया से कूदने में घायल हुआ था। आरोपी की पहचान राजा उर्फ दिलशाद के रूप में हुई है। आरोपी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के आरकेपुरम कॉलोनी का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक 7 साल की मासूम बच्ची सोमवार की शाम गली की दुकान पर चिप्स लेने घर से निकली थी। जब वह चिप्स लेकर दुकान से वापस घर आ रही थी, तभी एक गली में घूम रहे अज्ञात युवक ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की हरकत से घबराई मासूम वहां से खुद को बचाने की कोशिश करती बदहवास सी दौड़ पड़ी। घर पहुंची कि इधर शर्मनाक घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो चुका था।
3 मिनट 13 सैकंड की रौंगटे खड़े खरने वाली ये वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसमें आरोपी युवक उस कॉलोनी में घूमता हुआ नजर आया और अचानक 7 साल की मासूम के पास पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ करता नजर आया।
बच्ची ने घर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम माता-पिता को सुनाया। तब परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सीसीटीवी फुटेज लेकर मंगलवार दोपहर कोतवाली पहुंचे। मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।
किया गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आरोपी की लोकेशन बांकडे मंदिर के पास जंगल में मिली थी। पुलिस टीम ने रात से ही सर्चिंग शुरू कर दी थी। आज सुबह आरोपी जंगल में पेड़ के पीछे छुपा बैठा दिखाई दिया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। तब आरोपी ने भागने के दौरान पुलिया से छलांग लगा दी थी। इस दौरान ऊंचाई से कूदने पर आरोपी का पैर और हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।