ऐसे बदला मौसम
इस बार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में सिस्टम सक्रिय रहे और कश्मीर में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आए, जिससे हवा का रुख दक्षिण पूर्व, पश्चिम रही। उत्तरी हवा कम चल सकी। इस कारण शहर में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी। एक कोल्ड डे व एक सीवियर कोल्ड रहा। दिसंबर व जनवरी में शीतलहर नहीं चली। इस बार की सर्दी बिना शीतलहर के बिना विदा हुई है। जनवरी के बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में मौसम गर्म हो गया है। वैसे ऐसा मौसम 25 फरवरी के बाद होता है, लेकिन इस बार 11 फरवरी को हो गया है। अब दिन में जो सर्दी का अहसास था, वह खत्म हो गया है। दिन के साथ-साथ रात की सर्दी भी असरदार नहीं रही।
ये भी पढ़ें: एमपी में दबे पांव आया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला है मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके असर से उत्तरी हवा थम गई है। पश्चिमी हवा चलने लगी है। राजस्थान में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो चुकी है। राजस्थान से आने वाली हवा अपने साथ गर्मी लेकर आ रही है, जिससे मौसम शहर का मौसम बदल गया।
पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवा भी चल रही है। इस हवा की गति 231 किलोमीटर प्रतिघंटा है। रीवा, सतना, जबलपुर, खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, नीमच और टीकमगढ़ में मौसम बदला रह सकता है। कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी है।