ये भी पढें – एमपी में बनेंगी पांच नई तहसीलें, सभी 8 तहसीलों के होंगे अपने भवन दाता बंदी छोड़ द्वार
शुक्रवार को सीएम मोहन(
CM Mohan Yadav) ने ये बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, ‘आज गर्व के साथ हम ग्वालियर के पुरानी छावनी क्षेत्र में बनने वाले नगर द्वार के नाम सिख धर्म के छठे गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह(Guru Hargobind Singh) के सम्मान में ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रख रहे हैं।’
ये भी पढें – आज शादी में शामिल होंगे सीएम-उपराष्ट्रपति समेत 50 से ज्यादा VVIP, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट बता दें कि सीएम ने पवित्र सिख धर्म के छठे गुरु हरगोविंद सिंह(Guru Hargobind Singh) के नाम पर रखने की घोषणा की है। ग्वालियर-चंबल संभाग में सिख समुदाय का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। इस इलाके में बड़ी संख्या में सिख परिवार निवास करते हैं।