scriptGIS 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस से आ रहा निवेश, 1000 Job Alert | GIS 2025 Invest MP Curtain Raiser US Company Invest in MP Job Alert CM Mohan Yadav Delhi | Patrika News
ग्वालियर

GIS 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस से आ रहा निवेश, 1000 Job Alert

GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस बेस्ड कंपनी फ्यूजन एक्स एनर्जी ग्वालियर में करेगी 1000 करोड़ का निवेश, रिन्यूएबल एनर्जी और ई-बैट्री का होगा निर्माण, दिल्ली में सीएम डॉ.मोहन यादव के साथ हुई कर्टेन रेजर बैठक में कंपनी के सीईओ ने रखा प्रस्ताव, एक हजार को मिलेगा रोजगार

ग्वालियरFeb 19, 2025 / 11:40 am

Sanjana Kumar

GIS Invest MP
GIS 2025: यूएसए की कंपनी फ्यूजन एक्स एनर्जी एसिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड ने ग्वालियर में 1 हजार करोड़ के निवेश की मंशा जताई है। कंपनी यहा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी और ई-बैट्री निर्माण कार्य में करने जा रही है। देश में यह कंपनी के नोएडा, लखनऊ, मुंबई और बैंगलुरु और विदेश में यूएसए के साथ सिंगापुर में काम कर रही है। इस निवेश का फायदा 1000 बेरोजगारों को मिलेगा।

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दिल्ली में इन्वेस्ट एमपी कर्टेन रेजर के दौरान फ्यूजन एक्स एनर्जी के सीईओ विनय व्यास ने सीएम डॉ.मोहन यादव के साथ चर्चा की। वन-टू-वन मीटिंग में बैटरी स्टोरेज यूनिट के लिए भूमि आवंटन और सब्सिडी पर चर्चा की है। कर्टेन रेजर में मुख्यमंत्री ने कई राष्ट्रों के राजदूतों, निवेशकों, नीति-निर्माताओं और विभिन्न सेक्टर के उद्योगपतियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया।


मोहना में 500 एकड़ में टेलीकॉम पार्क की तैयारी


इस कर्टेन रेजर बैठक में भारत में दूरसंचार के भविष्य और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। इस पर ग्वालियर के पास मोहना में प्रस्तावित 500 एकड़ जमीन पर टेलीकॉम पार्क सरकारी सब्सिडी, और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधारों पर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर केन्द्रीय दूरसंचार मंत्रालय, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रिलायंस जियो, एरिक्सन और नोकिया सहित प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। एमपीआईआईडीसी के कार्यकारी संचालक प्रतुल कुमार सिन्हा ने देते हुए कहा कि मोहना में टेलीकॉम पार्क को बनाए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यहां मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट काम करेंगी।


ईवी बस की यूनिट आने की भी उम्मीद


ईज माय ट्रिप के संस्थापक रिकांत पिट्टी जल्द ही ईवी बस की यूनिट लगाने जा रहे हैं। पिट्टी भी इन्वेस्ट एमपी कर्टेन रेजर बैठक के दौरान मौजूद थे, उन्होंने भी ग्वालियर में इस यूनिट के लगाने की मंशा जाहिर की है। इस पर निर्णय भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में लिया जाएगा।


सकारात्मक परिणाम आएंगे


मध्य प्रदेश सीआइआइ के चेयरमैन आशीष वैश्य ने बताया कि ग्वालियर में आरआइसी में कुल 8100 रुपए के करार हुए थे। चूंकि सीआईआई नेशनल पार्टनर है, इसलिए ग्वालियर के संदर्भ में बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि हमने जो टारगेट किए थे, उनमें से 80 फीसदी से अधिक पर काम प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लेंगे। अब हम चाहते हैं कि जीआईएस में भी ग्वालियर के लिए निवेश लाया जाए और ये सही है मोहना में काफी बड़ा टेलीकॉम पार्क प्रस्तावित है जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा। ग्वालियर में भी यूएस की कंपनी की ओर से एक हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव आया है और उनकी मुख्यमंत्री से वन टू वन मीटिंग हो चुकी है। उम्मीद है सकारात्मक परिणाम आएंगे।

Hindi News / Gwalior / GIS 2025 से पहले आई खुशखबरी, यूएस से आ रहा निवेश, 1000 Job Alert

ट्रेंडिंग वीडियो