नए मौसमी सिस्टम सक्रिय
जम्मू कश्मीर में एक बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। इसके सक्रिय होने से एमपी-राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित हो रहा है। अरब सागर से नमी मिल रही है। इस कारण बादल छा रहे हैं और बादलों की वजह से रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा था, जबकि दिन में तेज धूप नहीं होने पर गर्मी से राहत थी, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। राजस्थान की गर्म हवा आने से गर्मी का मार्च शुरू हो गया है। अगले 48 घंटे के अंदर राज्य में नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना है। 29 जिलों में मौसम बदलाव की संभावना है।अप्रैल-मई में शुरु होगी लू चलने का सिलसिला
अप्रैल और मई में लू चलेगी। संभावना है कि अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
जबलपुर: 15 डिग्रीउज्जैन: 15.5 डिग्री
ग्वालियर: 15.7 डिग्री
भोपाल: 16.5 डिग्री
इंदौर: 21.2 डिग्री