scriptएमपी में ‘सीरियल की बहू’ को जेठ ने दी गाली तो तमतमाई घर की बहू ने किया ये… | mp news Bahu Attack on Jeth When he abused Serial Bahu Character | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में ‘सीरियल की बहू’ को जेठ ने दी गाली तो तमतमाई घर की बहू ने किया ये…

mp news: सीरियल की बहू को जेठ ने गाली दी तो छोटे भाई की पत्नी ने विरोध किया फिर भी जेठ नहीं माना तो फिर…।

ग्वालियरMar 01, 2025 / 04:03 pm

Shailendra Sharma

gwalior news
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स को ‘टीवी सीरियल की बहू’ को गाली देना भारी पड़ गया। टीवी सीरियल की बहू को गाली देने से उसके छोटे भाई की पत्नी इस तरह तमतमाई की खौलता तेज उसके ऊपर उड़ेल दिया। गनीमत रही कि शख्स वक्त पर हट गया और तेल सिर्फ उसके हाथ पर गिर पाया वरना उसका चेहरा पूरी तरह से जल सकता था। पीड़ित ने छोटे भाई की पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजा मंडी इलाके की ये घटना है। यहां रहने वाला दयाराम राठौर नाम का शख्स शराब के नशे में अपने घर पहुंचा था। घर पर टीवी पर सीरियल चल रहा था। दयाराम भी बैठकर सीरियल देखने लगा और इसी दौरान सीरियल की बहू के कैरेक्टर को लेकर उसने गालियां देना शुरू कर दीं। दयाराम का सीरियल की बहू को गालियां देना उसके छोटे भाई की पत्नी राधा को पसंद नहीं आया। राधा ने पहले तो जेठ दयाराम को सीरियल की बहू को गालियां न देने के लिए कहा लेकिन जब जेठ नहीं माना।
यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..



जेठ को रोकने के लिए बहू राधा सास के पास गई और जेठ को गालियां देने से रोकने के लिए कहा। इस बीच लगातार दयाराम सीरियल की बहू को गालियां देता रहा जिसके कारण घर की बहू राधा तमतमा गई और गुस्से में किचिन में जाकर कढ़ाई में रखा खौलता तेल उठाकर जेठ दयाराम की ऊपर फेंक दिया। वक्त पर दयाराम पीछे हट गया जिसके कारण उसके हाथ पर ही तेल गिर पाया। दयाराम ने बहू राधा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में ‘सीरियल की बहू’ को जेठ ने दी गाली तो तमतमाई घर की बहू ने किया ये…

ट्रेंडिंग वीडियो