सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..
जेठ को रोकने के लिए बहू राधा सास के पास गई और जेठ को गालियां देने से रोकने के लिए कहा। इस बीच लगातार दयाराम सीरियल की बहू को गालियां देता रहा जिसके कारण घर की बहू राधा तमतमा गई और गुस्से में किचिन में जाकर कढ़ाई में रखा खौलता तेल उठाकर जेठ दयाराम की ऊपर फेंक दिया। वक्त पर दयाराम पीछे हट गया जिसके कारण उसके हाथ पर ही तेल गिर पाया। दयाराम ने बहू राधा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।