scriptग्वालियर में पुतला जलाने के दौरान झूमाझटकी में गार्ड के हाथ में लगी आग, देखें वीडियो | MP NEWS During burning of effigy in Jiwaji University guard hand caught fire | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर में पुतला जलाने के दौरान झूमाझटकी में गार्ड के हाथ में लगी आग, देखें वीडियो

MP NEWS: जीवाजी यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के पुतले को जलाने पहुंचे थे NSUI कार्यकर्ता, झूमाझटकी में गार्ड के हाथ में लगी आग…।

ग्वालियरFeb 24, 2025 / 09:48 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां NSUI के कार्यकर्ता कुलसचिव का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान गार्ड्स ने उन्हें रोका तो झूमाझटकी हो गई। झूमाझटकी के दौरान पुतले में आग लगाने के कारण गार्ड के हाथ में और NSUI नेता के हाथ में आग लग गई और दोनों के हाथ झुलस गए। गनीमत रही कि वक्त रहते आग बुझा दी गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
देखें वीडियो-

जीवाजी विश्वविद्यालय में झुंडपुरा कॉलेज के फर्जीवाड़े मामले में जेयू में धारा 52 लगाते हुए कुलगुरू प्रो अविनाश तिवारी को बर्खास्त कर दिया है। लेकिन अब तक फर्जी कॉलेजों को संबद्धता देने के मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा 17 प्रोफसरों पर दर्ज एफआईआर के बाद प्रोफेसरों व कुलसचिव के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसको लेकर सोमवार शाम को एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता कुलसचिव अरुण चौहान का पुतला लेकर प्रशासनिक भवन में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…



पुतला फूंकने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को वहां मौजूद सुनील चौहान सहित अन्य गार्डों में उन्हें रोक लिया, तभी आनन-फानन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इसी दौरान पुतला छीना झपटी के दौरान गार्ड सुनील का हाथ में आग लग गई, हालांकि गनीमत यह रही कि उसने तत्काल अपना स्वेटर उतार दिया वरना वह पूरी तरह से आग की चपेट में आ जाता। एनएसयूआई नेता के हाथ में भी आग लग गई थी जिसके कारण वो भी झुलसा है। कुलसचिव अरुण चौहान का इस मामले में कहना है कि इस तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत किसी को नहीं दी गई है, जो भी छात्र संगठन है उसके पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में पुतला जलाने के दौरान झूमाझटकी में गार्ड के हाथ में लगी आग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो