scriptबीएसएफ हेडक्वार्टर में वर्दी पहने मिला एक संदिग्ध युवक, मचा हड़कंप | mp news suspicious young man wearing uniform found in BSF headquarters, causing commotion | Patrika News
ग्वालियर

बीएसएफ हेडक्वार्टर में वर्दी पहने मिला एक संदिग्ध युवक, मचा हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस के द्वारा बीएसएफ हेडक्वार्टर के बाहर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है।

ग्वालियरMay 12, 2025 / 02:31 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास पुलिस के द्वारा के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है। जो कि बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था। जब पुलिस के द्वारा उसे रोक कर पहचान पत्र मांगा गया तो वह घबरा गया।
दरअसल, यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर का है। यहां पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। उसके ड्रेस पर राहुल सिंह (HC) यूनिट STC’ लिखा हुआ था। पुलिस के द्वारा उसकी पहचान यूपी के मैनपुरी जिले के रहने वाले राहुल के रूप में की गई है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बीएसएफ में है। मगर उसके द्वारा भाई का नाम नहीं बताया गया।
जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बीएसएफ की भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। इस बावजूद उसने अपने घर में झूठ बोल दिया कि उसका सेलेक्शन हो बीएसएफ में हो गया है।
पुलिस को आरोपी के पास से दो सिविल ड्रेस और एक बीएसएफ की वर्दी मिली है। इधर, पुलिस का मानना है कि यह मामला साधारण नहीं है।

Hindi News / Gwalior / बीएसएफ हेडक्वार्टर में वर्दी पहने मिला एक संदिग्ध युवक, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो