दरअसल, यह पूरा मामला
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर का है। यहां पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। उसके ड्रेस पर राहुल सिंह (HC) यूनिट STC’ लिखा हुआ था। पुलिस के द्वारा उसकी पहचान यूपी के मैनपुरी जिले के रहने वाले राहुल के रूप में की गई है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बीएसएफ में है। मगर उसके द्वारा भाई का नाम नहीं बताया गया।
जब सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बीएसएफ की भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। इस बावजूद उसने अपने घर में झूठ बोल दिया कि उसका सेलेक्शन हो बीएसएफ में हो गया है।
पुलिस को आरोपी के पास से दो सिविल ड्रेस और एक बीएसएफ की वर्दी मिली है। इधर, पुलिस का मानना है कि यह मामला साधारण नहीं है।