scriptशादी के बाद पति और ननद ने मिलकर वायरल कर दिए प्राइवेट फोटो-वीडियो… | mp news After marriage husband and sister-in-law together made private photos and videos viral | Patrika News
ग्वालियर

शादी के बाद पति और ननद ने मिलकर वायरल कर दिए प्राइवेट फोटो-वीडियो…

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति और ननद ने मिलकर महिला के कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल कर दिए हैं।

ग्वालियरMay 11, 2025 / 03:57 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति और ननद पर आरोप लगाया है कि उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। साथ शादी के पहले पति से बातचीत का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए रिश्तेदारों को भेजा गया। जिससे महिला की बदनामी हुई है।

चैट को एडिट करके वायरल करने का आरोप


महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसका मोबाइल ससुराल पक्ष के पास है। जिसका पासवर्ड उसके पति अमित और ननद अंजलि को पता है। दोनों के द्वारा वीडियो, फोटो और चैटिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। साथ ही महिला के द्वारा आरोप लगाया कि उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए साजिश रची गई।

मेरे रिश्तेदारों को भेजे गए चैट, फोटो और वीडियो


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मेरी और पति के बीच सामान्य बातचीत को किसी और के साथ की गई चैटिंग बताकर बदनाम किया गया। मेरी खुद के द्वारा खींची गई सेल्फी भी वायरल कर दी गई। मुझे बाद में पता चला कि मेरे रिश्तेदारों और पिताजी के मोबाइल में ये सारी चीजें भेजी गई हैं।

हालांकि, कंपू थाना पुलिस के द्वारा पति और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मानसिक रूप से ससुराल पक्ष करने लगा प्रताड़ित



पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी में पिता ने हैसियत से ज्यादा खर्च किया था। जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मुझे मोबाइल फोन रखने के लिए मना करने लगे। फिर 8 अप्रैल को पति ने मुझसे मारपीट की और मेरा मोबाइल छीन लिया। जिसमें मेरा पर्सनल डेटा था।

Hindi News / Gwalior / शादी के बाद पति और ननद ने मिलकर वायरल कर दिए प्राइवेट फोटो-वीडियो…

ट्रेंडिंग वीडियो