चैट को एडिट करके वायरल करने का आरोप
महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसका मोबाइल ससुराल पक्ष के पास है। जिसका पासवर्ड उसके पति अमित और ननद अंजलि को पता है। दोनों के द्वारा वीडियो, फोटो और चैटिंग को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। साथ ही महिला के द्वारा आरोप लगाया कि उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए साजिश रची गई।
मेरे रिश्तेदारों को भेजे गए चैट, फोटो और वीडियो
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मेरी और पति के बीच सामान्य बातचीत को किसी और के साथ की गई चैटिंग बताकर बदनाम किया गया। मेरी खुद के द्वारा खींची गई सेल्फी भी वायरल कर दी गई। मुझे बाद में पता चला कि मेरे रिश्तेदारों और पिताजी के मोबाइल में ये सारी चीजें भेजी गई हैं।
हालांकि, कंपू थाना पुलिस के द्वारा पति और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मानसिक रूप से ससुराल पक्ष करने लगा प्रताड़ित
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी में पिता ने हैसियत से ज्यादा खर्च किया था। जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मुझे मोबाइल फोन रखने के लिए मना करने लगे। फिर 8 अप्रैल को पति ने मुझसे मारपीट की और मेरा मोबाइल छीन लिया। जिसमें मेरा पर्सनल डेटा था।