scriptनौकरी की चाहत में इज्जत-आबरू लुटा बैठी युवती… | mp news Made video of rape after making her unconscious in hotel and viral | Patrika News
ग्वालियर

नौकरी की चाहत में इज्जत-आबरू लुटा बैठी युवती…

mp news: युवती का बेरोजगारी का फायदा उठाकर आरोपी ने रेप किया और वीडियो वायरल कर दिया…।

ग्वालियरMay 11, 2025 / 05:41 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती से रेप और फिर रेप का अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को होटल में बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। रेप करते वक्त आरोपी ने वीडियो भी बनाया था जिसे अब आरोपी ने वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

नौकरी का झांसा देकर होटल में बुलाया…

पीड़ित युवती के मुताबिक वो बेरोजगार थी और उसे नौकरी की तलाश थी इसी दौरान उसकी मुलाकात डबरा के रहने वाले अजय शर्मा से हुई। अजय की काफी जान पहचान होने के कारण उसे लगा कि वो उसकी नौकरी लगवा देगा। इसी दौरान एक दिन अजय ने उसे नौकरी दिलाने का कहकर सिटी सेंटर स्थित होटल में बुलाया था। जहां पहुंचते ही अजय ने कोल्ड ड्रिंक मंगाकर पीने के लिए दी और उस कोल्ड ड्रिंक को पीने के बाद वो बेहोश हो गई।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक के साथ पत्नी का अश्लील फोटो बनाकर पति को भेजा और फिर….


होश आया तो लुट चुकी थी आबरू

पीड़िता ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वो बेहोश हो गई और जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। अजय ने कहा कि तुम्हारा वीडियो बना लिया है अगर किसी को कुछ बोला तो इसे वायरल कर दूंगा जिसके कारण वो डर गई और चुपचाप घर चली गई। कुछ दिन बाद अजय ने अपना असली चेहरा दिखाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करने लगा लेकिन जब उसने पैसे नहीं दिए तो रेप का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी फरार है।

Hindi News / Gwalior / नौकरी की चाहत में इज्जत-आबरू लुटा बैठी युवती…

ट्रेंडिंग वीडियो