scriptRose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान | Rose Day 2025 Send these love messages in rose day | Patrika News
ग्वालियर

Rose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान

Rose Day 2025 : गुलाब का फूल प्रेम, सुंदरता, पवित्रता, सम्मान और आभार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन प्रेमी अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर उनके प्रति सम्मान और अपने प्रेम की पवित्रता को प्रदर्शित करते हैं।

ग्वालियरFeb 07, 2025 / 01:01 pm

Avantika Pandey

Rose Day 2025

Rose Day 2025

Rose Day 2025 : प्रेमियों के लिए खास वेलेंटाइन वीक शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस वीक में अलग-अलग दिन अलग-अलग तरीके से प्रेमी अपने प्रेम का इजहार करेंगे। पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है। गुलाब का फूल प्रेम, सुंदरता, पवित्रता, सम्मान और आभार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन प्रेमी अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर उनके प्रति सम्मान और अपने प्रेम की पवित्रता को प्रदर्शित करते हैं।
ये भी पढें – Valentine Week List 2025 : 7 फरवरी से शुरू होगा लव वीक, देखिए रोज डे से वैलेंटाइन डे तक की पूरी लिस्ट

लाल गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड

ग्वालियर के फूल विक्रेता नंदू कुशवाह ने बताया कि, इस खास दिन के लिए विभिन्न रंगों के गुलाब के फूल मंगवाए हैं। उन्होंने बताया, इस दिन सफेद, गुलाबी और लाल रंग के गुलाब पसंद किए जाते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा लाल रंग का गुलाब पसंद किया जाता है। जिसमें सिंगल फूल और बुके खरीदते हैं। सिंगल फूल को पहले से सजा कर रख लिया जाता है, लेकिन बुके को लोग अपनी पसंद के हिसाब से मौके पर ही बनवाते हैं। जिनमें फूल के आकार अलग-अलग होते हैं। उन्होंने बताया, अगर औसत निकालें तो रोज डे पर लगभग 500 गुलाब तक की बिक्री हो जाती है।

मैसेज से करें विश

इस दिन लोग अपने पार्टनर को एक गुलाब या फिर फूलों(Rose Day 2025) का पूरा गुलदस्ता देकर रोज डे विश करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने पार्टनर से दूर होंगे। अगर आप भी इस रोमांटिक दिन पर अपने साथी से नहीं मिल पा रहे हैं तो उनको रोज डे से जुड़ा मैसेज(Rose Day Messages) करके अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं।
1) मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाए,
हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत शुरुआत बन जाए
Happy Rose Day 2025

2) मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं
हैप्पी रोज डे
3 ) मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
Happy Rose Day 2025
4 ) ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं

Hindi News / Gwalior / Rose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान

ट्रेंडिंग वीडियो