शहर में सबसे ज्यादा भीड़ अचलेश्वर और देहात में धूमेश्वर मंदिर पर होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ मंदिर प्रबंधन के लोग भी रहेंगे। मंगलवार रात से शिवालयों पर कांवडिए भी पहुंचेंगे। मंदिरों के रास्तों पर भीड़ की आवाजाही रहेगी इसलिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी नहीं होगा। मंदिर प्रबंधन समितियों से कहा गया है कि डीजे बिल्कुल नहीं बजेगा।
शिवालयों के इन रास्तों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक
-शिवरात्रि पर अचलेश्वर और गुप्तेश्वर मंदिर पर दर्शन के लिए आने वालों की भीड़ ज्यादा होगी। इसलिए इन मंदिरों के रास्तों पर आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। -मांडरे की माता से नदी गेट, शिंदे की छावनी के लिए मेडिकल चौराहा से दाल बाजार होकर इंदरगंज से वाहन नदीगेट जाएंगे। -राममंदिर, नदी गेट से चेतकपुरी जाने के लिए इंदरगंज चौराहा से रोशनीघर रोड का रास्ता रहेगा।
ये भी पढ़ें:
छुट्टी कैंसिल……महाशिवरात्रि पर अधिकारी-कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी यहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
-शिवरात्रि के दिन अचलेश्वर चौराहा, इंदरगंज चौराहा, राजपायगा तिराहा, जयस्तंभ चौराहा, माधव डिस्पेंसरी के सामने से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
-चेतकपुरी की सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए चेतकपुरी चौराहा और मांडरे की माता चौराहा से अचलेश्वर चौराहा की तरफ शिवरात्रि के दिन सवारी और लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। -बेला की बावडी और मोतीझील से गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के रास्ते पर भारी और बडे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
-गोल पहाडिया और ओडपुरा (तिघरा रोड) से गुप्तेश्वर मंदिर पर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा।
डीजे नहीं बजेगा, सीसीटीवी से निगरानी
सोमवार को पुलिस ने इन मंदिरों के प्रबंधन और वहां स्टॉल लगाने वालों से बात की। उन्हें बताया है इन दिनों परीक्षाओं का वक्त है। इसलिए डीजे तो बिल्कुल नहीं बजेगा। मंदिर के पास स्टॉल लगाने वाले करीब दो दिन तक वहीं रहते हैं। यह लोग वहीं खाना पकाते हैं तो अग्निश्मन यंत्र का इंतजाम भी रखें। मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी चालू रखें।.