ये भी पढें – ममता बनर्जी पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है पूरा मामला दोपहर 2:30 बजे से यात्री बसों के लिए जो डायवर्सन प्लान बनाया गया है, उसके तहत इंदौर-उज्जैन और राजगढ़-ब्यावरा रूट की यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित(route diverted) रहेगा। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें, मुबारकपुर बायपास – तिराहा से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगी।
शहर के अंदर से बाहर जाने वाले वाहन भी प्रभावित होंगे
- रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : बैरागढ़, एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की तरफ वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर रूट के वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ होकर जाएंगे। सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा से निकल सकेंगे।
भारी व अनुमति प्राप्त वाहन दोपहर 2:30 बजे
- रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गः भारत माता चौराहा, भदभदा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर से आवागमन कर सकेंगे।