script‘मुझे लगा टॉयलेट गई…’ जाकर देखा तो प्लेटफॉर्म पर दूर तक घिसटती चली गई पत्नी, मौत | woman lost her life while trying to board a train | Patrika News
ग्वालियर

‘मुझे लगा टॉयलेट गई…’ जाकर देखा तो प्लेटफॉर्म पर दूर तक घिसटती चली गई पत्नी, मौत

Mp news: महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, इससे उनका हाथ गेट के पाइप में फंस गया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर काफी दूर तक घिसटती चली गईं।

ग्वालियरMar 06, 2025 / 01:16 pm

Astha Awasthi

train

train

Mp news: एमपी के ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो परसुबह 5.25 बजे ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। जबलपुर निवासी माया सिंह (68) पति सुभाष सिंह के साथ महाकौशल में बी-5 कोच में यात्रा कर रही थीं। वह जबलपुर से मथुरा जा रही थीं। ट्रेन रुकने पर वह पति के लिए चाय लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी थीं, लेकिन चाय लेकर कोच में चढ़ पातीं, उससे पहले ही ट्रेन चल दी। उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, इससे उनका हाथ गेट के पाइप में फंस गया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर काफी दूर तक घिसटती चली गईं।
यात्रियों ने देखकर चेन पुलिंग की, लेकिन ट्रेन रुकी तब तक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महाकौशल एक्सप्रेस 35 मिनट तक प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी रही। कोच में फंसी महिला को बाहर निकाला गया। पति को कोच से महिला का सामान देने के बाद ही ट्रेन को चलाया गया।

भीड़ देखकर उतरा तो होश उड़ गए

घटना से पति बेखबर था, वह यह सोचकर अपनी सीट पर बैठा था कि शायद माया सिंह टॉयलेट गई होंगी। लेकिन जब ट्रेन चलने के बाद चेन पुलिंग की गई और कोच के लोग एक साथ गेट की तरफ भागे, तब पति भी यह देखने के लिए सीट से उठा कि आखिर क्या हुआ है। वह गेट पर पहुंचा और जब नीचे झांका तो उसके होश उड़ गए कि उसकी पत्नी कोच में फंसी हुई थी।
ये भी पढ़ें: 12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट

जबलपुर से साथ में आए लोगों ने नहीं की मदद

महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से मथुरा के लिए लगभग 80 लोग यात्रा कर रहे थे। लेकिन घटना के बाद साथ में यात्रा कर रहे परिचित यात्रियों ने जिस तरह का व्यवहार किया उससे मानवता तार-तार हो गई। मृतका का पति साथ में यात्रा कर रहे साथियों से मदद की गुहार करता रहा, लेकिन एक ने भी साथ नहीं दिया और ट्रेन से मथुरा के लिए रवाना हो गए।
साथी यात्रियों का व्यवहार देख रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद बुजुर्ग यात्री की परेशान देखकर रेलवे के स्टाफ ने मदद की।

Hindi News / Gwalior / ‘मुझे लगा टॉयलेट गई…’ जाकर देखा तो प्लेटफॉर्म पर दूर तक घिसटती चली गई पत्नी, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो