यात्रियों ने देखकर चेन पुलिंग की, लेकिन ट्रेन रुकी तब तक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महाकौशल एक्सप्रेस 35 मिनट तक प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी रही। कोच में फंसी महिला को बाहर निकाला गया। पति को कोच से महिला का सामान देने के बाद ही ट्रेन को चलाया गया।
भीड़ देखकर उतरा तो होश उड़ गए
घटना से पति बेखबर था, वह यह सोचकर अपनी सीट पर बैठा था कि शायद माया सिंह टॉयलेट गई होंगी। लेकिन जब ट्रेन चलने के बाद चेन पुलिंग की गई और कोच के लोग एक साथ गेट की तरफ भागे, तब पति भी यह देखने के लिए सीट से उठा कि आखिर क्या हुआ है। वह गेट पर पहुंचा और जब नीचे झांका तो उसके होश उड़ गए कि उसकी पत्नी कोच में फंसी हुई थी। ये भी पढ़ें:
12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट जबलपुर से साथ में आए लोगों ने नहीं की मदद
महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से मथुरा के लिए लगभग 80 लोग यात्रा कर रहे थे। लेकिन घटना के बाद साथ में यात्रा कर रहे परिचित यात्रियों ने जिस तरह का व्यवहार किया उससे मानवता तार-तार हो गई। मृतका का पति साथ में यात्रा कर रहे साथियों से मदद की गुहार करता रहा, लेकिन एक ने भी साथ नहीं दिया और ट्रेन से मथुरा के लिए रवाना हो गए।
साथी यात्रियों का व्यवहार देख रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद बुजुर्ग यात्री की परेशान देखकर रेलवे के स्टाफ ने मदद की।