scriptदो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, चालक सहित तीन जिंदा जले, मृतकों में दो सीतापुर और एक उन्नाव का, दो घायल | Two trucks collided, three burnt alive, two from Sitapur and one from Unnao | Patrika News
हमीरपुर

दो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, चालक सहित तीन जिंदा जले, मृतकों में दो सीतापुर और एक उन्नाव का, दो घायल

Two trucks collided, three burnt alive हमीरपुर में हुए दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग में चालक सहित तीन लोग जिंदा जल गए। जिनमें दो सीतापुर और एक उन्नाव का रहने वाला थे। जबकि दो घायल है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्राधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी दी।

हमीरपुरFeb 04, 2025 / 08:16 am

Narendra Awasthi

दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग
Two trucks collided, three burnt alive हमीरपुर में दो ट्रकों में आपस में हुई टक्कर के बाद आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ राहत और बचाव कार्य चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक के अंदर से तीन लोगों के अधजले शव बरामद हुये। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि दो घायल है। मामला कानपुर सागर नेशनल हाईवे मौदहा का है। ‌
यह भी पढ़ें

फरवरी में लें छुट्टियों का आनंद, 12 और 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र के रेवरी पुरवा निवासी 30 वर्षीय पंकज गौतम गिट्टी लादने के लिए कबरई महोबा जा रहा था। उसके साथ पत्नी का भाई कपिल निवासी लहरपुर सीतापुर, खलासी अनिल निवासी उन्नाव भी ट्रक में मौजूद था। जबकि दूसरा ट्रक गिट्टी लाद कर वापस आ रहा था। जिसमें चालक विकास यादव निवासी नेवलगंज उन्नाव, खलासी कुंवर राजपूत निवासी उलरापुर उन्नाव बैठे थे।

मौदहा थाना क्षेत्र के छिरका गांव के पास की घटना

ट्रक अभी मौदहा थाना क्षेत्र के छिरका गांव के पास पहुंचा ही था कि आपस में जोरदार टक्कर हो गई और आग लग गई। इसके पहले की लोग सावधान होते आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने राहत और बचाव कर चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक से पंकज गौतम, कपिल, खलासी कुंवर राजपूत के अधजले शव बरामद हुए हैं। जबकि घायल विकास और अनिल को सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी मौदहा?

घटना की जानकारी देती क्षेत्राधिकारी मौदहा
क्षेत्राधिकारी मौदहा ने बताया कि 3 फरवरी की रात में जानकारी मिली की दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लग गई है। ‌मौके पर पहुंची मौदहा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ‌ एक ट्रक में दो और एक ट्रक में तीन लोग बैठे थे। दोनों ट्रैकों से एक-एक व्यक्ति घायल मिला। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी मौदहा भेजा गया है। तीन लोगों के अधजले शव मिले हैं। जिन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Hamirpur / दो ट्रकों में टक्कर से लगी आग, चालक सहित तीन जिंदा जले, मृतकों में दो सीतापुर और एक उन्नाव का, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो