scriptश्याम महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा,देर तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

श्याम महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा,देर तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर टाउन के सेक्टर तीन में आयोजित श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान इंद्राज पुजारी गुरुसर धाम ने पूजा अर्चना कर धार्मिक आयोजन शुरू करवाया।

हनुमानगढ़Feb 16, 2025 / 07:22 pm

Purushottam Jha

श्याम महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा,देर तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्याम महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा,देर तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर टाउन के सेक्टर तीन में आयोजित श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान इंद्राज पुजारी गुरुसर धाम ने पूजा अर्चना कर धार्मिक आयोजन शुरू करवाया। जिमी नारंग, कुमार नरेश तथा रमेश गुरुसर ने एक से एक बढकऱ भजन की प्रस्तुति दी। ‘दरबार सांवरिया एसो सजो प्यारो… भजन की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु भाव-विभोर होकर थिरकने लगे। ‘कीर्तन की है रात आज बाबा थानै आणो है… भजन पर श्रद्धालु भक्ति रस में हिलोरे लेने लगे। इस दौरान श्याम प्रभु का आलौकिक दरबार सजाकर भव्य श्रृंगार किया गया। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की। संजय गोयल, गोविंद लढ़ा, प्रवीण बजाज, गोवर्धन भरवानी, शंकर गुप्ता, वीपी गोयल, इंद्र मोहन कटारिया आदि ने सेवाएं दी। मौजूद अतिथियों का श्याम दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। श्याम भक्त अरुण अग्रवाल तथा मनोहर कोचर ने बताया कि शहर की खुशहाली की कामना में इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। इसी क्रम में उक्त आयोजन हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर तक समां बांधे रखा।

Hindi News / Hanumangarh / श्याम महोत्सव में उमड़ी श्रद्धा,देर तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो