script590 करोड़ की लागत से पक्के बनेंगे खाळे, खेतों तक अधिक तेज गति से पहुंचेगा पानी | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

590 करोड़ की लागत से पक्के बनेंगे खाळे, खेतों तक अधिक तेज गति से पहुंचेगा पानी

हनुमानगढ़. सीएम भजनलाल ने राज्य बजट पेश कर किसानों को राहत दी है। इसमें नहरी विभाग के लिए बहुत सी ऐसी घोषणाएं की गई, जिससे कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।

हनुमानगढ़Feb 20, 2025 / 09:52 am

Purushottam Jha

590 करोड़ की लागत से पक्के बनेंगे खाळे, खेतों तक अधिक तेज गति से पहुंचेगा पानी

590 करोड़ की लागत से पक्के बनेंगे खाळे, खेतों तक अधिक तेज गति से पहुंचेगा पानी

हनुमानगढ़. सीएम भजनलाल ने राज्य बजट पेश कर किसानों को राहत दी है। इसमें नहरी विभाग के लिए बहुत सी ऐसी घोषणाएं की गई, जिससे कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले को भविष्य में काफी लाभ मिलेगा। इंदिरागांधी नहर के कच्चे खाळों को पक्का करने के लिए सरकार ने 590 करोड़ का बजट स्वीकृत करके किसानों को बड़ी सौगात दी। राजस्थान फीडर के जीरो से 179 आरडी तक रीलाइनिंग के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा भी सरकार ने की है। भाखड़ा प्रोजेक्ट की कुछ नहरों की रीलाइनिंग कार्य को भी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इससे किसानों के खेतों तक सीधे सिंचाई पानी पहुंचना सुलभ होगा। इसके अलावा सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि आठ हजार से बढ़ाकर 9000 रुपए करने का ऐलान किया है। इससे प्रति वर्ष किसानों को बिजाई कार्य में आर्थिक मदद मिलेगी। कृषि प्रधान जिले में खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों को छूकर सरकार ने किसानों की सहानुभूति लेने का प्रयास किया है।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच खुलेगा
गोगामेड़ी में गोगाजी मंदिर में प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा के दृष्टिगत बेरिकेट्स निर्माण व शेड निर्माण के कार्य पूर्ण होंगे। इसकी घोषणा सरकार ने की है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवीन शाखा हनुमानगढ़ में कम्प्यूटर साइंस खुलेगा।

Hindi News / Hanumangarh / 590 करोड़ की लागत से पक्के बनेंगे खाळे, खेतों तक अधिक तेज गति से पहुंचेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो