पूर्वा की माता विकास चौधरी का कहना है कि एक बेटी अफसर बनती हैं तो दूसरी बेटियों के लिए भी वह प्रेरणादायी बन जाती है। समाज का नजरिया भी बेटियों के प्रति बदलता है। विकास चौधरी के दो बेटियां ही है। पूर्वा का चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी छोटी बेटी भी दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। पूर्वा के पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे। इस दौरान उनका कई जगह तबादला हुआ। पूर्वा की माता विकास चौधरी ने हर कदम पर बेटी का हाथ थामे रखा।