नहरी पानी की मांग को लेकर मुख्य अभियंता से मिले
हनुमानगढ़. नहरी पानी की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से मिले। लोकसभा सांसद कुलदीप इंदौरा, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के नेतृत्व में सीएम के नाम का ज्ञापन जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को सौंपा गया।


नहरी पानी की मांग को लेकर मुख्य अभियंता से मिले
हनुमानगढ़. नहरी पानी की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से मिले। लोकसभा सांसद कुलदीप इंदौरा, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के नेतृत्व में सीएम के नाम का ज्ञापन जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को सौंपा गया। ज्ञापन में सिंचाई जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और फिरोजपुर फीडर एवं गंग कैनाल की लाइनिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई। ज्ञापन में सांसद कुलदीप इंदौरा ने बताया कि खरीफ की बुवाई, विशेषकर नरमे की फसल के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि 20 मई से पूर्व सिंचाई जल की व्यवस्था नहीं की गई तो हजारों किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में भाखड़ा डैम में पर्याप्त जल उपलब्ध है और जल स्तर को कम करके राजस्थान के किसानों को पानी दिया जा सकता है, जैसा कि पंजाब व हरियाणा की सरकारें अपने राज्यों में कर रही हैं। इंदौरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर दौरे के दौरान किसानों को जल संकट से राहत देने का आश्वासन दिया था लेकिन दौरे के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। गंगकैनाल में महज 500 क्यूसेक जल प्रवाह होने से न केवल सिंचाई बाधित हो रही है, बल्कि कई गांवों में पीने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों को मजबूरी में 600-700 रुपए देकर टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लोहगढ़ हेड का निरीक्षण करने पर पाया गया कि यदि फिरोजपुर फीडर और गंगकैनाल की लाइनिंग कर दी जाए और लिंक चैनल की सफाई हो जाए तो पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकता है। इसके लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में पांच प्रमुख बिंदुओं पर शीघ्र निर्णय की मांग की गई। इसमें फिरोजपुर फीडर एवं गंगकैनाल की लाइनिंग शुरू हो, लिंक चैनल की सफाई करवाई जाए, 20 मई से पूर्व सिंचाई जल दिया जाए, पेयजल संकट से ग्रस्त गांवों में तुरंत पानी पहुंचाया जाए तथा बीकानेर कैनाल की आरडी 0-45 की क्षमता बढ़ाने के लिए बजट प्रावधान किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए चेताया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। श्रीकरणपुर विधायक रूपेंद्र कुन्नर, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक राजकुमार गोड़, सेवादल जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक ,संगठन महामंत्री गुरमीत चंदडा, एससी विभाग के अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, महासचिव मनोज सैनी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, रामस्वरूप भाटी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Hanumangarh / नहरी पानी की मांग को लेकर मुख्य अभियंता से मिले