scriptHardoi News: मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा, शादी के पांचवें दिन महिला डॉक्टर की मौत | Patrika News
हरदोई

Hardoi News: मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा, शादी के पांचवें दिन महिला डॉक्टर की मौत

Hardoi News: ससुराल में शादी के पांचवें दिन विदा होकर आई महिला डॉक्टर की मौत से हड़कंप मच गया है। उसके हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। महिला के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हरदोईMar 08, 2025 / 08:50 am

Mahendra Tiwari

Hardoi News

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला डॉक्टर की मौत

Hardoi News: शादी के महज पांच दिन बाद एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका बीएएमएस डॉक्टर थी। जबकि पति कारोबारी है। ससुराल पक्ष का दावा है कि मौत करंट लगने से हुई।जबकि मायके वालों ने सास और ननद पर अनहोनी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Hardoi News: हरदोई जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस के रहने वाले अंकित बाजपेई और बीएएमएस डॉक्टर अजीत सिंह की शादी 2 मार्च को हुई थी। वह विदा होकर ससुराल में आई और 7 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। शादी के 5 दिनों के भीतर दुल्हन की मौत को लेकर दो परिवारों में कोहराम मच गया है।

ससुराल पक्ष के लोगों का कहना करंट लगने से हुई मौत

ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि अजीता सुबह बाथरुम में नहाने गई थी। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार को संदेश महिला की मौत सामान्य नहीं

जबकि मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पहले सास ने करंट से मौत की बात कही। फिर गैस गीजर से दम घुटने का कारण बताया। परिवार को संदेह है कि अजीता की मौत सामान्य नहीं है। बल्कि इसमें ससुराल पक्ष की भूमिका हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

सीओ बोले- पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर होगी आगे की कार्ऱवाई

मृतका की सास बारबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम के निर्देश दिए है। सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्ऱवाई की जाएगी।

Hindi News / Hardoi / Hardoi News: मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा, शादी के पांचवें दिन महिला डॉक्टर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो