scriptPedro Pascal: फूट फूटकर रोई फेमस एक्टर की बहन, बताई आपबीती, भाई से जुड़ा है मामला | Pedro Pascal sister Lux cried bitterly, told her story about The Last of Us | Patrika News
हॉलीवुड

Pedro Pascal: फूट फूटकर रोई फेमस एक्टर की बहन, बताई आपबीती, भाई से जुड़ा है मामला

Pedro Pascal Sister Lux: मशहूर हॉलीवुड अभिनेता की बहन आखिर क्यों ‘फफक कर रो पड़ी’, आइए पूरा मामला जानते हैं।

मुंबईMay 24, 2025 / 01:08 pm

Saurabh Mall

Pedro Pascal-Lux

Pedro Pascal-Lux

Hollywood News: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal) की बहन लक्स (Lux) फूट-फूटकर रोने लगी। 2025 के प्लेटिनो अवार्ड्स में लक्स ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ‘जोएल मिलर’ की दिल दहला देने वाली मौत पर लक्स और उनका परिवार फफक-फफक कर रोने लगा था। चलिए जानते हैं कौन है ये ‘जोएल मिलर’?

कौन है ‘जोएल मिलर’?

‘द लास्ट ऑफ अस’ सीजन 2 में ‘जोएल मिलर’ का किरदार निभाने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal) हैं। उनकी बहन लक्स का कहना है कि वह ‘द लास्ट ऑफ अस’ में उनकी मौत के दृश्य के दौरान वह ‘फफक कर रो पड़ी’ थीं।
Pedro Pascal Sister Lux
Pedro Pascal Sister Lux
लक्स ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उसने अपने भाई के पात्रों को स्क्रीन पर हिंसक रूप से मरते देखा हो, उसने ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’, ‘द इक्वलाइज़र 2’ और अब ‘द लास्ट ऑफ अस’ में रो चुकीं हैं।
बता दें ‘द लास्ट ऑफ अस’ सीज़न दो का लास्ट एपिसोड 25 मई, 2025 को HBO और बाद में मैक्स पर प्रसारित होने वाला है। दुनिया भर के फैंस इसका? (सीजन) इंतजार कर रहे हैं।

हॉलीवुड दिग्गज अभिनेता पेड्रो पास्कल के बारे में भी जानें?

पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal) ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। दुनिया भर में एक्टर के करोड़ो फैंस हैं। एक्टर का जन्म चिली में हुआ था। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत अमेरिकी टीवी इंडस्ट्री के जरिए की। इसके बाद ऑफर मिलने पर
उन्होंने अपना रुख मूवी और वेब सीरीज की तरफ कर लिया। पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal) ने चर्चित फैंटेसी ड्रामा सीरीज़ गेम ऑफ़ थ्रोन्स, वे द एडजस्टमेंट ब्यूरो (2011), ब्लडसुकिंग बास्टर्ड्स (2014), द ग्रेट वॉल (2016) और वंडर वूमन 1984 (2020) जैसी फ़िल्मों में काम किया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Pedro Pascal: फूट फूटकर रोई फेमस एक्टर की बहन, बताई आपबीती, भाई से जुड़ा है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो