scriptJames Foley Death: कैंसर से ‘फिफ्टी शेड्स’ के डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम | james-foley-death-fifty-shades-director-passed-away-due-to -cancer | Patrika News
हॉलीवुड

James Foley Death: कैंसर से ‘फिफ्टी शेड्स’ के डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

James Foley Death: कैंसर ने एक और फिल्मी हस्ती की जान ले ली है। इस बार हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले की इस बीमारी से लड़ते हुए निधन हो गया।

मुंबईMay 09, 2025 / 10:33 am

Jaiprakash Gupta

James Foley death

जेम्स फोले का निधन

James Foley Death: हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स फोले का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि वो नींद में ही चल बसे।

जेम्स फोले का निधन

जेम्स फोले एक ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने अलग-अलग विधाओं में काम कर दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छाया है। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Nirmal Kapoor Death: अनिल कपूर की मां का अंतिम संस्कार आज मुंबई में, मुखाग्नि देने पहुंचे बोनी-संजय कपूर 

जेम्स फोले का परिवार (James Foley Family)

जेम्स फोली अपने पीछे भाई केविन फोले, बहनों ऐलीन और जो ऐन फोले और भतीजे क्विन फोले को छोड़ गए हैं। उनके भाई जेरार्ड फोले पहले ही दुनिया से चले गए थे। 

जेम्स फोले का करियर (James Foley Career)

फोले ने 1984 में रैकलेस फिल्म से निर्देशन की शुरुआत की। उन्हें 1992 की ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस फिल्म से पहचान मिली, जिसमें अल पचीनो और जैक लेमन जैसे बड़े सितारे थे। इसके बाद उन्होंने कॉन्फिडेंस और परफेक्ट स्ट्रेंजर जैसी थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया।

टीवी की दुनिया में भी किया कमाल

जेम्स फोले ने नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स के 12 एपिसोड डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा उन्होंने पॉप स्टार मडोना के कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो बनाए, जैसे, पापा डोंट प्रीच, लाइव टू टेल और ट्रू ब्लू। 

‘फिफ्टी शेड्स’ सीक्वल से मिली नई पहचान (Fifty Shades Director)

हाल के वर्षों में जेम्स फोले ने फिफ्टी शेड्स डार्कर (2017) और फिफ्टी शेड्स फ्रीड (2018) जैसी रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों में डकोटा जॉनसन और जेमी डोर्नन मुख्य भूमिका में थे। इन फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। 

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / James Foley Death: कैंसर से ‘फिफ्टी शेड्स’ के डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो