scriptSaptahik Rashifal 19 to 25 January: धनु, मकर समेत 3 राशियों के करियर और आमदनी को लगेंगे पंख, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य | Saptahik Rashifal 19 to 25 January 2025 Career income of 3 zodiac including Sagittarius Capricorn will get wings know in weekly horoscope after mangal gochar shukra gochar | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal 19 to 25 January: धनु, मकर समेत 3 राशियों के करियर और आमदनी को लगेंगे पंख, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Saptahik Rashifal 19 to 25 January 2025: नव वर्ष 2025 के इस सप्ताह में आपका करियर कैसा रहेगा, आमदनी की स्थिति कैसी रहेगी। 19 जनवरी से 25 जनवरी के सप्ताह में भाग्य साथ देगा या नहीं, ये सवाल आपके मन में हैं तो साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में जानिए सभी सवालों के जवाब (weekly horoscope)

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 09:23 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal 19 to 25 January 2025

Saptahik Rashifal 19 to 25 January 2025: साप्ताहिक राशिफल 19 जनवरी से 25 जनवरी 2025

Saptahik Rashifal 19 to 25 January 2025: ग्रह गोचर के लिहाज से नया सप्ताह आपके लिए बेहद खास है। 19 जनवरी से 25 जनवरी के सप्ताह में मंगल गोचर और बुध गोचर होने वाला है। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा, साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी आपके लिए पेश कर रहे हैं, जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास। पढ़िए साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी (weekly horoscope)

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 19 से 25 जनवरी के अनुसार तुला राशि वालों को नए सप्ताह में सोच-समझकर कदम उठाने होंगे। इस समय पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। घर और बाहर दोनों जगह मिलजुल कर काम करना लाभ देगा। इससे आपको अपेक्षा से अधिक सफलता मिलेगी।

सप्ताह के आखिर में आप नई योजनाओं पर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे। नौकरीपेशा लोगों के अपने अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय में बढ़ोतरी से बाजार में आपकी साख बढ़ेगी।

पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी के सप्ताह के पहले भाग में तुला राशि वाले किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान आपको रोजी-रोजगार से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। पूर्व में किए गए धन निवेश से लाभ के योग बनेंगे। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर हो सकती है।

इससे आप राहत की सांस लेंगे। आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में बीतेगा। यदि आप किसी के सामने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपको ऐसा करने पर अपेक्षित सफलता प्राप्त हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। श्रीसूक्त का पाठ करें।

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 19 से 25 जनवरी के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला है। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बडे़ खर्च आ सकते हैं।
इससे वृश्चिक राशि वालों का बजट गड़बड़ाने की आशंका है। इस समय वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी से धन उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। इस समय धन के लेनदेन में सावधानी रखनी होगी। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो पार्टनर पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें वर्ना आर्थिक नुकसान हो सकता है।

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम कहा जाएगा। सप्ताह की शुरुआत से इन पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन खिन्न रहेगा।
इस सप्ताह आपको अपने काम को समय पर करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना होगा। हालांकि सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग राहत भरा रह सकता है। इस समय कारोबार में धीमी गति से लाभ मिलेगा। मंगल राशि परिवर्तन के प्रभाव से इस समय वृश्चिक राशि वालों के उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही कामकाज से जुड़े अवरोध दूर होंगे।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में सुलह-समझौते के जरिए भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होने के आसार बनेंगे। वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह भूलकर भी अपने प्रेम का प्रदर्शन या दिखावा करने की कोशिश न करें वर्ना उन्हें बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। विवाहित लोग सुखी दांपत्य जीवन जीने के लिए अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें और उनकी उपेक्षा करने से बचें। सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः Saptahik Tarot rashifal 19 to 25 January 2025 : तुला और वृश्चिक वाले रिश्ते में नई दिशा चुनेंगे, क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 19 जनवरी से 25 जनवरी के सप्ताह की शुरुआत में धनु राशि वालों के लिए थोड़ी चुनौती आ सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे काम को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है।

यदि आप अपनी नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो आपको यह निर्णय क्रोध या भावनाओं में बहकर लेने से बचें। रोजी-रोजगार में बदलाव या फिर नई शुरुआत करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा।

सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए हुआ है। इस दौरान आपके प्रयासों का उम्मीद से ज्यादा फल मिलेगा। विदेश से जुड़े काम करने वालों को इस दौरान विशेष सफलता और लाभ मिलने योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान उनके सीनियर से अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा मिलेगी। किसी महत्वपूर्ण पद की प्राप्ति संभव है।

पारिवारिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार परिवार के किसी सदस्य की बड़ी सफलता से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आपसी रिश्तों में आई खटास दूर होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल 19 जनवरी से 25 जनवरी 2025 के अनुसार नया सप्ताह गुडलक लिए हुए है। करियर-कारोबार के लिहाज से नया सप्ताह आपके लिए बेहद सकारात्मक है। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है।
रोजी-रोजगार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद और लाभप्रद होंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको कारोबार में अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में किसी महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है। कामकाज में आ रहे बड़े अवरोध दूर होंगे।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के पहले भाग में आपका मन धार्मिक-आध्यामिक कार्यों में खूब लगेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का प्रोगाम बन सकता है। रिश्ते-नाते के लिहाज से यह सप्ताह शुभता लिए हुए है।
घर-परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर मिलेंगे। इस दौरान घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा और उसके साथ पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर मिलेगा।

स्वास्थ्य राशिफलः मकर साप्ताहिक राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार नया सप्ताह मकर राशि वालों के लिए सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है। इसके लिए रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः Weekly Tarot Horoscope 19 to 25 January 2025 : इस सप्ताह सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 19 जनवरी से 25 जनवरी 2025 के अनुसार नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों को बेहद सतर्क रहना होगा। इस हफ्ते अपने काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और न ही उसे कल पर टालने की कोशिश करें वर्ना नुकसान हो सकता है।
सप्ताह के पहले भाग में कामकाज में आने वाली बेवजह की मुश्किलों से आपका मन खिन्न रहेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को किसी गलती से सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। कामकाज में बदलाव और कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के असहयोग से आप परेशानी महसूस करेंगे।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है और उन पर आलस्य हावी रहेगा। किसी भी नियम-कानून को तोड़ने और वाहन तेज चलाने से बचें अन्यथा आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार सप्ताह के मध्य का समय कुंभ राशि वालों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। इस समय भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। गृह क्लेश के कारण कामकाज प्रभावित हो सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।

स्वास्थ्य जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार अगले 7 दिन में मौसम जनित बीमारी से शारीरिक कष्ट हो सकता है। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या, खानपान के साथ अपने शरीर का विशेष ध्यान रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 19 जनवरी से 25 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप व्यापारी हैं तो सप्ताह की शुरुआत में किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
इसी प्रकार मीन राशि के नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों की बात को तूल देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं। इस सप्ताह धन की आवक बढ़ेगी और खर्च घटने से बचत बढ़ेगी। करियर-कारोबार में अनुकूल फल मिलेगा।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के पहले भाग में घर-परिवार से जुड़ी कुछ एक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, जिससे आपका मन खिन्न रहेगा। आस-पड़ोस में रहने वालों से अकारण विवाद हो सकता है।


मीन राशि के लोगों को अगले 7 दिन गलतफहमी फैलाने वालों से दूर रहना चाहिए। इस समय कोई भी निर्णय स्वयं की बुद्धि और विवेक से लेना ठीक रहेगा। सप्ताह के आखिरी भाग में परिस्थितियों में सुधार होगा। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से परेशानियों का हल निकल सकता है।

प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। कठिन समय में लव पार्टनर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर पाएंगे। नारायण कवच का पाठ करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal 19 to 25 January: धनु, मकर समेत 3 राशियों के करियर और आमदनी को लगेंगे पंख, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो