scriptसेवा कार्य में बनाई अलग पहचान, मानव सेवा एवं जीवों के प्रति करुणा की भावना को लेकर किए जा रहे कार्य | Patrika News
हुबली

सेवा कार्य में बनाई अलग पहचान, मानव सेवा एवं जीवों के प्रति करुणा की भावना को लेकर किए जा रहे कार्य

श्री मरुदेवा सेवा समिति हुब्बल्ली की अध्यक्ष मंजू आर. मांडौत रेवतड़ा ने कहा कि मानव सेवा एवं जीवों के प्रति करुणा की भावना को लेकर गठित मरुदेवा सेवा समिति ने पिछले डेढ़ दशक में सेवा कार्य में अलग पहचान बनाई है। समिति की ओर से अब तक दर्जनों सेवा के काम किए जा चुके हैं और सिलसिला लगातार जारी है। पर्युषण के दौरान सेवा के विशेष कार्य किए जाते हैं।

हुबलीMar 29, 2025 / 12:28 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

मरुदेवा सेवा समिति

मरुदेवा सेवा समिति

जरूरत के अनुसार सेवा कार्य
हुब्बल्ली के केशवापुर स्थित नूतन भवन में समिति के वार्षिक प्रवेश कार्यक्रम में मांडौत ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि समिति की शुरुआत नेत्र शिविर लगाकर की गई। इसके बाद से जरूरत के अनुसार विभिन्न जगहों पर सेवा कार्य किए गए। विभिन्न वृद्धाश्रमों में जाकर बुजुर्गों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। जरूरतमन्द विद्यार्थियों को स्टेशनरी, स्कूल शुल्क एवं साइकिलें भी मुहैय्या करवाने में समिति अग्रणी रही है। साधार्मिक सेवा कार्य भी लगातार चल रहे हैं। समय-समय पर दीक्षार्थियों का सम्मान किया गया। दिव्यांगों को व्हील चेयर का वितरण किया गया। अस्पतालों में मरीजों को फल व दवाइयों का वितरण किया जाता है। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। नेत्र-दंत शिविरों का आयोजन भी किया जाता है। राजस्थान में आई बाढ के दौरान भी प्रभावित परिवारों तक सामग्री भिजवाई गई।
पशु-पक्षियों की सेवा
समिति की ओर से गौशालाओं में गायों को गुड़, चारा, फल, सब्जियां खिलाने का कार्य समय-समय पर किया जा रहा है। विभिन्न गौशालाओं में जरूरत की सामग्री भी देने का कार्य हो रहा है। कबूतरखानों में कबूतरों को दाना-पानी चुग्गे की व्यवस्था की जाती है। विभिन्न स्थानों पर जाकर पशु-पक्षियों की सेवा में भी समिति अग्रणी रही है। समिति के प्रवेश के प्रोग्राम के तहत भी हर बार दान-पुण्य किया जाता है। इसके तहत कंबलें, छाते, चटाई, बर्तनों के सेट समेत अन्य चीजें दी गईं। विभिन्न नए मंदिरों के शिलान्यास के दौरान भी सहयोग किया जाता है। ज्ञानशाला के माध्यम से भी सेवा कार्य किया जा रहा है।
मरुदेवा राइजिंग स्टार्स का व्यवस्था में सहयोग
पन्यास प्रवर परमयश विजय आदि ढाणा-5 की निश्रा में मंगलाचरण के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इस समारोह में अतिथि के रूप में डाइटीशियन पूजा यल्गी उपस्थित थीं। इस समूह में समूचे हुब्बल्ली जैन समाज की महिलाएं जुड़ी हुई है। हर साल वार्षिक प्रवेश के लिए रिनिवल कार्यक्रम रखा जाता है। नूतन भवन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन रितु मुनोत एवं दीक्षिता जैन ने किया। सेवा समिति के बच्चों की टीम मरुदेवा राइजिंग स्टार्स ने मिलकर डेकोरेशन, फोटोग्राफी, एंकरिंग, टेबलवर्क समेत अन्य कार्य में सहयोग किया।
अब अन्य शहरों में शाखाएं
सक्रिय सदस्य पिंकी भंडारी ने बच्चों को उत्साह बढ़ाया। सक्रिय सदस्य अरूणा डूमावत ने सहयोगी संगीता आर. वडेरा, अंजू डी. पालगोता, रिंकू टी. पोरवाल की उदारता के बारे में कहा कि प्रोग्राम की सफलता के पीछे सहयोगियों का बड़ा हाथ होता है। सक्रिय सदस्य संचल मेहता ने बाहरी गांवों से जुड़ी सभी बहनों का आभार प्रकट किया और कहा कि सेवा समिति की शाखाएं आसपास के गांवों में होनी चाहिए। धारवाड़, गदग, नवलगुण्ड, बागलकोट, होसपेट, आदि जगहों में जल्दी शुरू की जाएगी।
सामूहिक वंदना
इस अवसर पर नवकार मंत्र सहयोगी परिवार की ओर से लिया गया जिसकी नृत्य के रूप में प्रस्तुति डोली पोरवाल ने दी। साधु भगवंतों के मांगलिक के बाद सामूहिक वंदना जया मुणोत ने करवाई। पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी राइजिंग स्टार ने उठाई। इसमें नेहा मुणोत, नीकिता मांडौत, रेशिता मांडौत, कशवी मांडौत, रीतू मुणोत, निधि बागरेचा, तनवी भंसाली, क्रिया बन्दामूथा, जिनल डूमावत, दीक्षिता कर्णावट, डोली पोरवाल, भाविका, नीकिता मेहता, पायल बागरेचा, पूरवी बाफना, सोहम डूमावत, यूवाम डूमावत, मीत जैन एवं सम्यक जैन ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Hindi News / Hubli / सेवा कार्य में बनाई अलग पहचान, मानव सेवा एवं जीवों के प्रति करुणा की भावना को लेकर किए जा रहे कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो